scriptचुनाव आयोग की तरफ से JJP के लिए गुड न्यूज, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर | Haryana News: Jannayak Janta Party Got Regional Party Status | Patrika News
हिसार

चुनाव आयोग की तरफ से JJP के लिए गुड न्यूज, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

Haryana News: इनेलो (INLD) के (Indian National Lok Dal) दो फाड़ होने के बाद अस्तित्व में आई (Jannayak Janta Party) जननायक जनता पार्टी (JJP) ने पहले जहां लोकसभा चुनाव के माध्यम से हरियाणा की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वहीं…
 

हिसारJan 11, 2020 / 06:38 pm

Prateek

चुनाव आयोग की तरफ से JJP के लिए गुड न्यूज, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

चुनाव आयोग की तरफ से JJP के लिए गुड न्यूज, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

(चंडीगढ़): हरियाणा में पहली बार विधानसभा चुनाव लडक़र सत्ता में भागीदार बनी जननायक जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने मान्यता प्रदान करते हुए क्षेत्रीय दल के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है।


यह भी पढ़ें

इस महीने कम नहीं होगी सर्दी और परेशानी, मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी

 

इनेलो के दो फाड़ होने के बाद अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी ने पहले जहां लोकसभा चुनाव के माध्यम से हरियाणा की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान भी दस सीटों पर जीत दर्ज करके भाजपा के साथ गठबंधन करके हरियाणा सरकार में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत किया। जजपा का गठन 29 नवंबर 2018 को किया गया था। जननायक जनता पार्टी ने करीब 2 महीने पहले संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटों पर विजय प्राप्त करते हुए प्रदेशभर में 15.34 प्रतिशत से मत हासिल किए थे। जेजेपी को चुनाव आयोग से स्थायी रूप से चाबी का निशान आवंटित हो गया था।

Home / Hisar / चुनाव आयोग की तरफ से JJP के लिए गुड न्यूज, कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो