scriptकॉमेडियन केन शिमूरा का निधन, कोरोना वायरस ने ली पहले जापानी सेलेब्रिटी की जान | japanese comedian ken shimura dies due to coronavirus | Patrika News
हॉलीवुड

कॉमेडियन केन शिमूरा का निधन, कोरोना वायरस ने ली पहले जापानी सेलेब्रिटी की जान

अपनी कॉमेडी के दम पर उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में जापानी मनोरंजन जगत में राज किया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मुंबईMar 30, 2020 / 05:21 pm

Shaitan Prajapat

ken shimura

ken shimura

कोरोना वायरण ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। चीन से शुरू हुई इस महामारी ने दुनिया में कई लोगों की जान ले चुकी है। जापान के 70 वर्षीय कॉमेडियन केन शिमूरा का भी निधन हो गया। जापान की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शिमूरा देश के सबसे बेस्ट कॉमेडियन्स में से एक थे। उनके कॅरियर की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी। उनको 20 मार्च को बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 23 मार्च को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। वे पहले जापानी सेलेब्रिटी थे, जिन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था। वे पहले जापानी सेलेब्रिटी हैं जिनकी जान इस वायरस ने ले ली है।
ken shimura
अपनी कॉमेडी के दम पर उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में जापानी मनोरंजन जगत में राज किया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Japanese?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि अभी तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के 7 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 30,000 से ज्यादा लोगों ने अपन जानें गवां दी हैं। भारत में अभी तक इस वायरस से 1000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 29 से ज्यादा की जान चली गई है।
ken shimura

Home / Entertainment / Hollywood News / कॉमेडियन केन शिमूरा का निधन, कोरोना वायरस ने ली पहले जापानी सेलेब्रिटी की जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो