scriptCheapest Air Purifier: घर लायें ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर, अब खुलकर लीजिये सांस | Cheapest Air Purifier for home under 8000 in india check features | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Cheapest Air Purifier: घर लायें ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर, अब खुलकर लीजिये सांस

अगर आप एक किफायती एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं
 

Jul 02, 2022 / 02:37 pm

Bani Kalra

best_air.jpg

 

हम सब आज ऐसे युग में जी रहें हैं जहां स्वच्छ सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। दिन-भर-दिन गिरती एयर क्वालिटी और प्रदूषण ने लोगो को मजबूर कर दिया है कि वो अब एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करें। एक ज़माना था जब एयर प्यूरीफायर रखना एक लक्ज़री थी लेकिन अब यह एक जरूरत बन गई है। अगर आपको भी एयर प्यूरीफायर लेना है तो हम आपको कुछ बेहतरीन क्वालिटी के एयर प्यूरीफायर के मॉडल्स बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज के ये मॉडल्स आपके घर और ऑफिस के लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में…

Panasonic Air Purifier

पैनासोनिक का एयर प्यूरीफायर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आपको इस ब्रांड के एयर प्यूरीफायर में टच पैनल और LED डिस्प्ले मिल जाएगा और 30 वाट की क्षमता के साथ मिलेगा जिसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके साथ ही यह आपको स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन में मिल जाएगा। फीचर्स की बात करें तो यह प्यूरीफायर 215 sq. ft./20 sq. mtrs एरिया कवर करने में सक्षम है। इसके साथ ही आपको एंटी-बैक्टीरिया एंजाइम, स्मेल सेंसर के साथ 3 डी सर्कुलेशन एयरफ्लो, ऑटो मोड और 8 घंटे स्लीप मोड का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर में ग्रीन टी केटेचिन के साथ सुपर एलरू-बस्टर, हाउस डस्ट कैचर, कम्पोज़िट फ़िल्टर, डिऑर्डराइज़िंग फ़िल्टर और क्लीनिंग इंडिकेटर की सुविधा भी मिल जाएगी। ग्रे कलर में आप इस एयर प्यूरीफायर को ऑनलाइन 5,760 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

Voltas Air Purifier

इस लिस्ट में आप वोल्टास ब्रांड का एयर प्यूरीफायर भी देख सकते हैं जो आपकी पसंद बन सकता है। इसका प्रोडक्ट आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है जो कम जगह में भी आसानी से रखा जा सकता है। फीचर्स के मामले में आपको 6 स्टेज फ़िल्टरिंग (प्री-फ़िल्टर, एक्टिव कार्बन फ़िल्टर, एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर, एच -13 HEPA फ़िल्टर, UVC एलईडी और Ionizer) मिल जाते हैं। इसके साथ ही आपको LED डिस्प्ले विथ टच पैनल मिल जायेगा जिसको रीड और इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह एयर प्यूरीफायर छोटे से मीडियम साइज एरिया के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। अन्य फीचर्स में आपको डस्ट सेंसर, 3 स्टेप स्पीड कंट्रोल और फ़िल्टर चेंज इंडिकेटर की सुविधा भी मिल जाती है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ऑनलाइन 7,150 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

Kent Air Purifier

 

केंट के प्रोडक्ट्स आज घर-घर में पाए जाते हैं और इस ब्रांड का एयर प्यूरीफायर भी आपके लिए एक अच्छा सौदा बन सकता है। केंट औरा एयर प्यूरीफायर आपको कॉम्पैक्ट साइज और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ मिलता है। यह एयर प्यूरीफायर करीब 290 sq. फुट एरिया कवर करता है और आपको साफ़ हवा देता है। इसके साथ ही HEPA फ़िल्टर,एक्टिवेट कार्बन फ़िल्टर जैसे उम्दा फिल्ट्रेशन आपको मिल जाते हैं। इसमें आपको टच पैनल विथ LED डिस्प्ले भी मिल जाता है और इसके साथ ही आपको एयर फ़िल्टर चेंज इंडिकेटर और बच्चों की सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक की सुविधा भी मिलती है। इस पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर को आप वाइट कलर में ऑनलाइन 7,250 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद

Home / Gadgets / Home Appliances / Cheapest Air Purifier: घर लायें ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर, अब खुलकर लीजिये सांस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो