नलों में मोटर लगाकर पानी भरने के मामले में कार्रवाई करने गई नपा टीम का वार्डवासियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। वार्डवासियों ने नपा अमले को जमकर खरी खोटी सुनाई। हालांकि, नपा अमले ने अपनी कार्रवाई नहीं रोकी। नियमों का हवाला देते हुए मोटर को जब्त करने की कार्रवाई की। मामला नगर के वार्ड क्रमांक 33 गायखुरी का है।