scriptदेवउठनी एकादशी 11 को, एक महीने में है 10 बड़े सावे | Devuthni Gyara is on 11 November 2016 | Patrika News
राशिफल

देवउठनी एकादशी 11 को, एक महीने में है 10 बड़े सावे

देवउठनी ग्यारस (11 नवंबर) से पूरे देश में एक बार फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे

Nov 06, 2016 / 01:18 pm

सुनील शर्मा

satna news

satna news

देवउठनी ग्यारस (11 नवंबर) से पूरे देश में एक बार फिर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। 11 नवंबर को देव प्रबोधिनी या देवउठनी एकादशी के साथ ही फिर से शहनाइयां गूंजेगी। चार माह से देवशयन के कारण मांगलिक कार्यों पर लगा हुआ विराम समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ेः किसी भी लड़की को वश में कर लेते हैं ये 9 अचूक टोटके, लेकिन सावधान रहें

ये भी पढ़ेः नींबू-लौंग के ये टोटके 24 घंटों में दूर करते हैं आपकी समस्या


शादी-विवाह व अन्य सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। देव प्रबोधिनी एकादशी का स्वयंसिद्ध अबूझ सावा होने के कारण बड़ी संख्या में एकल व सामूहिक विवाह होंगे। इसके बाद मलमास लगने से एक बार फिर मंगलकार्यों पर रोक लग जाएगी।

ये भी पढ़ेः बुधवार को करें गणेशजी का ये छोटा सा उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

ये भी पढ़ेः अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग- यहां शिव-पार्वती के बीच अपने घटती-बढ़ती है दूरियां

15 दिसम्बर से शुरू होगा मलमास

15 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जाएगा। इस के साथ ही मलमास की शुरुआत हो जाएगी। एक बार फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर ही मांगलिक कार्य शुरू हो पाएंगे।

ये भी पढ़ेः जानिए क्यों होता है पूजा में मौली, तिलक, नारियल तथा कपूर का प्रयोग

ये भी पढ़ेः जब ज्योतिषियों से न पड़े पार तो इस उपाय से तुरंत दूर होगी बाधा

ये भी पढ़ेः इन 108 नामों से करें गणपति की आराधना, हमेशा मिलेगी सफलता

नवंबर और दिसम्बर में कब-कब बड़े सावे

11 नवंबर – अबूझ मुहूर्त
16 नवंबर – नौ रेखा का सावा
23 नवंबर – सात रेखा का सावा
24 नवंबर – सात रेखा का सावा
25 नवंबर – आठ रेखा का सावा
1 दिसम्बर – छह रेखा का सावा
3 दिसम्बर – नौ रेखा का सावा
8 दिसम्बर – नौ रेखा का सावा
9 दिसम्बर – सात रेखा का सावा
12 दिसम्बर – नौ रेखा का सावा

Home / Astrology and Spirituality / Horoscope / देवउठनी एकादशी 11 को, एक महीने में है 10 बड़े सावे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो