scriptवास्तु टिप्स: ऐसे बनाएं घर में लॉकर रूम, भरी रहेगी तिजोरी | Vastu Tips: smart ideas to make safe room in home | Patrika News
राशिफल

वास्तु टिप्स: ऐसे बनाएं घर में लॉकर रूम, भरी रहेगी तिजोरी

वास्तु टिप्स: यदि
घर में लॉकर रूम बनवाना हो तो इसके लिए दक्षिण-पश्चिम यानी साउथ-वेस्ट को सबसे
अच्छा माना जाता है

May 11, 2015 / 10:22 am

सुनील शर्मा

Safe room in home

Safe room in home

धन के देवता कुबेर से जुड़ी दिशा यूं तो उत्तर मानी जाती है, लेकिन यदि घर में लॉकर रूम बनवाना हो तो इसके लिए दक्षिण-पश्चिम यानी साउथ-वेस्ट को सबसे अच्छा माना जाता है। लॉकर रूम बनवाने के दौरान ध्यान में रखने योेग्य कुछ बातें

जिस रूम में लॉकर बनवा रहे हैं, वह अन्य कमरों की तरह ही चौकोर हो और उसकी ऊंचाई भी अन्य कमरों के बराबर हो।

लॉकर रूम घर के कोने पर होना चाहिए। दूसरी जगह जाने के लिए उस रूम से गुजरने का कोई रास्ता नहीं होना चाहिए।

लॉकर या सेफ के चार पैर होने चाहिए और इसे पूरी तरह से सुरक्षित होना चाहिए। अच्छा होगा कि इसे इस तरह से बनवाया जाए कि यह देखने में लॉकर की जगह दीवार का ही एक हिस्सा लगे।

लॉकर रूम को कभी भी स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यदि यह बड़े आकार का है तो भी इसे संभवत: खाली ही रखना चाहिए।

लॉकर रूम में किसी देवता की तस्वीर की जगह कांच रखा जाना अधिक उपयुक्त होता है।

Home / Astrology and Spirituality / Horoscope / वास्तु टिप्स: ऐसे बनाएं घर में लॉकर रूम, भरी रहेगी तिजोरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो