scriptजिले में आज से मिलेंगे 500 के नए नोट | 500 in the district to meet today's new notes | Patrika News
होशंगाबाद

जिले में आज से मिलेंगे 500 के नए नोट

बुधवार से जिले में 500 के नए नोट मिलना शुरू हो जाएंगे। मंगलवार शाम यूनियन बैंक शाखा में 500 के नए नोट पहुंच गए हैं।

होशंगाबादNov 16, 2016 / 12:06 pm

Sanket Shrivastava

new rs 500 note

new rs 500 note


होशंगाबाद।
बुधवार से जिले में 500 के नए नोट मिलना शुरू हो जाएंगे। मंगलवार शाम यूनियन बैंक शाखा में 500 के नए नोट पहुंच गए हैं। अन्य बैंकों में भी 500 के नए नोट की खेप पहुंच गई है। बुधवार को जिले की अधिकतर बैंकों से 500 के नए नोट वितरित किए जाएंगे। बाजार में नए नोट आने के बाद स्थिति कुछ सामान्य होने के आसार हैं। बैंक अधिकारियों की मानें तो एटीएम से अभी ये नए नोट नहीं निकलेंगे। लेकिन बैंकों से एक्सचेंज और राशि आहरण पर नए नोट दिए जाएंगे।

अंगुली पर स्याही लगाने पर संशय

बैंक जाकर नोट बदलने वाले लोगों की हाथ की अंगुली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा अथवा नहीं, इस बारे में संशय बना हुआ है। लीड बैंक मैनेजर आरके त्रिपाठी ने बताया कि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं। सिर्फ मोबाइल पर मैसेज ही मिले हैं।

सहकारी बैंक से छीना अधिकार
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रदेश की सहकारी बैंकोंं से पुराने नोट बदलने का अधिकार छीन लिया है। उक्त निर्देश मिलने से पूर्व होशंगाबाद के जिला सहकारी बैंक में विगत पांच दिनों के दौरान करीब पांच करोड़ की वसूली हुई।

इनका कहना……..
– 500 के नए नोट आ गए हैं। बुधवार से सभी बैंकों में वितरित किए जाएंगे। बाजार में 500 के नोट की संख्या बढऩे पर स्थिति सामान्य होगी।
आरके त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो