scriptपांच दिन बाद दूसरी बार खुले तवा के गेट, तीन साल बाद दिखा ऐसा नजारा | After five days, the gate of Tawa opened for the second time | Patrika News
होशंगाबाद

पांच दिन बाद दूसरी बार खुले तवा के गेट, तीन साल बाद दिखा ऐसा नजारा

14 अगस्त का खुले थे गेट, 26110 क्यूसेक पानी छोड़ा

होशंगाबादAug 20, 2019 / 11:36 am

Rahul Saran

After five days, the gate of Tawa opened for the second time

पांच दिन बाद दूसरी बार खुले तवा के गेट, तीन साल बाद दिखा ऐसा नजारा

होशंगाबाद। तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण बांध का जलस्तर शाम 7 बजे 1164 फीट होने पर सोमवार को बांध प्रबंधन ने गेट दूसरी बार खोल दिए। तीन साल बाद यह पहला मौका है जब एक ही सप्ताह में दूसरी बार तवा बांध के गेट खोले गए हैं। तवा बांध में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए शाम 7 बजे बांध के 5 गेटों को 3 फीट तक खोला गया है। इन गेटों से करीब 26 हजार 110 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का लेवल 30 अगस्त तक 1163 फीट रखना है मगर बांध में करीब 30 हजार क्यूसेक पानी का इनफ्लो होने से बांध का लेवल शाम 7 बजे 1164 फीट हो गया था जिससे पानी छोडऩा जरुरी हो गया था।
14 अगस्त को पहली बार खुले थे गेट
इसी सप्ताह 14 अगस्त की शाम को 5 गेट 4 फीट की ऊंचाई खोले गए थे। उसी रात इनफ्लो बढऩे से प्रबंधन ने 11 गेट खोल दिए थे। इन गेटों से 1 लाख 45 हजार 510 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।

वर्ष 2016 में खुले थे गेट
इससे पहले वर्ष 2016 में बांध के सभी 13 गेटों को 27 फीट की ऊंचाई तक खोला गया था जिससे 5 लाख 3 हजार 997 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।
5 गेट खोले गए हैं
तवा बांध में पानी का इनफ्लो देखते हुए बांध के 5 गेट खोले गए हैं। अभी करीब 26110 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पांच दिन में दूसरी बार तवा बांध के गेट खोले गए हैं।
एनके सूर्यवंशी, एसडीओ तवा बांध प्रबंधन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो