scriptइस माह भी बिजली का बिल देगा झटके, आने वाला है ज्यादा बिल.. जाने क्यों? | Electricity bill will shock this month, more bill is coming. Why know | Patrika News
होशंगाबाद

इस माह भी बिजली का बिल देगा झटके, आने वाला है ज्यादा बिल.. जाने क्यों?

कमलनाथ सरकार ने की थी राहत की घोषणा लेकिन नहीं हो रहा अमल

होशंगाबादSep 06, 2019 / 03:28 pm

बृजेश चौकसे

six crores Electricity bill owed

15 दिन पहले काटी गई थी कांशीराम आवास की बिजली

राहुल शरण, होशंगाबाद। इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में आने वालों को इस माह भी बिजली बिल झटके देगा। क्योंकि कमलनाथ सरकार की घोषणा में जो फायदा उपभोक्ताओं को देने की बात हुई थी उसके आदेश अब तक जिलों को नहीं मिले हैं। इस कारण 150 यूनिट तक बिजली जलाने वालों को भी राहत नहीं मिलेगी और उन्हें भी जेब ढीली करना होगी। इस दायरे में होशंगाबाद और हरदा जिले के एक लाख से अधिक उपभोक्ता आ रहे हैं। उनके बिलों में ७ से ८ प्रतिशत की वृद्धि होगी। दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगस्त में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए जो घोषणा की थी उसका आदेश अब तक बिजली कंपनी के पास नहीं आने से बिजली कम्पनी ने यह कदम उठाया है
यह है सीएम की घोषणा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 अगस्त को घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट जलाने पर 100 रुपए, 125 यूनिट जलाने पर 243 रुपए, 150 यूनिट तक जलाने पर 385 रुपए और 150 से 200 यूनिट जलाने पर 1500 रुपए बिल देने की घोषणा की थी। पहले संबल योजना में शामिल हितग्राहियों को 200 रुपए ही बिजली बिल देना पड़ता था। जिसे अब खत्म कर दिया गया है।
बिजली उपभोक्ताओं पर नजर
होशंगाबाद जिला

-100 यूनिट वाले 83 हजार 116 उपभोक्ता
– 101 से 200 यूनिट वाले 30 हजार 751 उपभोक्ता

हरदा जिला

-100 यूनिट वाले 20 हजार 964 उपभोक्ता
– 101 से 200 यूनिट वाले 16 हजार 261 उपभोक्ता
——

यह है पुराना टैरिफ
0-50 यूनिट तक- 3.85 रुपए

51-100 यूनिट तक-4.70 रुपए
101-300 यूनिट तक-6.00 रुपए

300 यूनिट से ज्यादा-6.30 रुपए
—-

अब इस टैरिफ से आएंगे नए बिल

0-30 यूनिट तक-3.25 रुपए
31-50 यूनिट तक-4.05 रुपए
51-150 यूनिट तक-4.95 रुपए
151-300 यूनिट तक-6.36 रुपए

300 यूनिट से ज्यादा-6.50 रुपए
इनका कहना है

अभी तक प्रिंटेड बिल नहीं आया है। शासन ने यदि घोषणा की है तो उसके हिसाब से बिल देना चाहिए। केवल आदेश नहीं आने से उपभोक्ताओं पर भार डालना उचित नहीं है।
सचिन कुमार, बिजली उपभोक्ता
अभी तक शासन की तरफ से आदेश नहीं आए हैं। इन परिस्थितियों में अभी सभी उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के हिसाब से ही बिजली बिल बनाकर भेजे जाएंगे।

डीबी ठाकरे, जीएम मप्रमक्षेविविकं

Home / Hoshangabad / इस माह भी बिजली का बिल देगा झटके, आने वाला है ज्यादा बिल.. जाने क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो