scriptपचमढ़ी में गंदगी देख भड़की राज्यपाल, खुद ही करने लगी सफाई | governor, looking at the dirt in Pachmarhi, started cleaning himself | Patrika News
होशंगाबाद

पचमढ़ी में गंदगी देख भड़की राज्यपाल, खुद ही करने लगी सफाई

ग्रीन एंड क्लीन पचमढ़ी खुली पोल

होशंगाबादJun 12, 2019 / 01:58 pm

poonam soni

governor, looking at the dirt in Pachmarhi, started cleaning himself

पचमढ़ी में गंदगी देख भड़की राज्यपाल, खुद ही करने लगी सफाई

होशंगाबाद। पचमढ़ी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दौरे पर निकली। उन्होनें दौरे पर गंदगी देख नाराजगी जताई। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जब सुबह दौरे पर निकली तो गंदगी देखी कर बिना किसी को कुछ बोले शहर में सफाई करने में जुट गई। इस काम को देखते हुए वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों में हडकंप मच गया। राज्यपाल आनंदीबेन को इस तरह सफाई करते उनके साथ चल प्रशानिक अमला खुद को रोक नहीं पाया वह भी राज्यपाल के साथ शहर को साफ करने में लग गए।
पचमढ़ी प्रवास पर रहेगी आनंदी
दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन इन दिनों पचमढ़ी प्रवास पर हैं। सुबह पचमढ़ी के शासकीय बंगले और होटलों की व्यवस्था देखने भ्रमण पर निकलीं थीं। राज्यपाल ने होटलों के आसपास पड़ी गंदगी, पन्नी, पाउच, पॉलीथिन, पानी की खाली बोतलें देख उन्हें अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद राज्यपाल महोदय ने बिना किसी को कुछ बोले स्वयं ही सफाई अभियान शुरू कर दीं और सड़कों पर पड़ीं इन पॉलीथिन, पन्नी, पाउच को उठाकर डस्टबिन में डालना शुरू कर दिया।
सुरक्षा स्टॉफ भी जुटा सफाई में
राज्यपाल को सफाई करते देख मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला और उनका सुरक्षा स्टाफ भी सफाई अभियान में जुट गया। बहरहाल राज्यपाल ने इस सफाई अभियान के जरिए एक संदेश भी दिया कि जब भी कोई सैलानी पचमढ़ी जाए तो वहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर उसकी खुबसूरती को और ज्यादा बढ़ाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो