scriptइंडियन रेलवे की एक और नई सुविधा, मार्च तक चलेंगी 12 विशेष ट्रेनें…देखें पूरी लिस्ट | Indian Railway special Train Ttime Table And booking News | Patrika News
होशंगाबाद

इंडियन रेलवे की एक और नई सुविधा, मार्च तक चलेंगी 12 विशेष ट्रेनें…देखें पूरी लिस्ट

इटारसी-बीड़ पैसेंजर 2 अप्रैल तक चलेगी, जबलपुर-बांद्रा सहित 12 विशेष ट्रेनें मार्च तक चलेंगी
 

होशंगाबादDec 09, 2017 / 09:06 pm

sandeep nayak

Indian Railway special Train Ttime Table And booking News

Indian Railway special Train Ttime Table And booking News

इटारसी। सर्दीयों के दौरान ट्रेनें लेट होने के कारण जहां यात्री परेशान हो रहे हैं, वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे ने 12 स्पेशल गाडिय़ां के लिए मार्च 2018 तक बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों में कुछ ट्रेनें साप्ताहिक हैं तो कुछ सप्ताह में दो दिन चलने वाली हैं। इसके अंतगर्त हर शनिवार चलने वाली 05683 बीड़-इटारसी पैसेंजर 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं सोमवार तड़के इटारसी से रवाना होने वाली 05684 इटारसी-बीड़ पैसेंजर 2 अप्रैल तक लगातार चलती रहेगी। हालांकि यह पैसेंजर अभी तक नियमित चलती आई है। 02195 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस और 02196 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस इसके अलावा प्रति गुरुवार चलने वाली 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 29 मार्च तक चलती रहेगी। शनिवार को चलने वाली 01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस और 01707 जबलपुर- अटारी एक्सप्रेस की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। वहीं बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 01708 अटारी-जबलपुर एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक चलेगी।
ब्लॉक से श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त
शनिवार को जबलपुर से दिल्ली जाने वाली और रविवार को दिल्ली से जबलपुर आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण लिया गया है। तुगलकाबाद-पलवल सेक्शन में चौथी रेल लाइन के जोडऩे का काम किया जाना है। ब्लॉक से रेलवे ने 9 दिसंबर शनिवार को जबलपुर से नईदिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को रद्द किया है। इसी तरह 10 दिसंबर को नईदिल्ली से जबलपुर आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को भी रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
डीआरएम बोले बंद नहीं होंगे शटल के इटारसी फेरे
इटारसी. बीड़ रेलवे स्टेशन और सिंगाजी ताप परियोजना में चल रहे तीसरी लाइन के कार्य का निरीक्षण करने गुरुवार को भोपाल मंडल डीआरएम शोभन चौधुरी पहुंचे। डीआरएम चौधरी सुबह 10 बजे पुष्पक एक्सप्रेस से इटारसी से होते हुए खंडवा पहुंचे। वहां उन्होंने बातचीत में बताया कि बीड़ शटल जो इटारसी का फेरा लगाती है उसे बंद नहीं किया जाएगा। वह फेरा यथावत रहेगा। अपने निरीक्षण में वे भोपाल से खंडवा तक का रेलवे ट्रेक भी देखते हुए खंडवा स्टेशन पहुंचे। वहां से दोपहर करीब 1 बजे बीड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहंा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम कंट्रोल पैनल देखने पहुंचे।
——————————————————————————-

Indian Railway special Train Ttime Table And booking News,indian railway,indian railway news,irctc

Home / Hoshangabad / इंडियन रेलवे की एक और नई सुविधा, मार्च तक चलेंगी 12 विशेष ट्रेनें…देखें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो