scriptनरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी | Instructions issued for strict action against farmers burning narwhals | Patrika News
होशंगाबाद

नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी

– प्रशासन ने दिए निगरानी करने के निर्देश

होशंगाबादFeb 11, 2020 / 09:49 pm

Rahul Saran

harda, khirkiya, janpad meeting,

harda, khirkiya, janpad meeting,

खिरकिया। विकासखंड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई। एसडीएम व्हीपी यादव की मौजूदगी में हुई बैठक में नरवाई जलाने के अलावा विषयों पर भी चर्चा की। बैठक में एसडीएम ने नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
एसडीएम ने अधिकारियों को कहा कि खेतों में नरवाई जलाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। अगर किसी भी खेत में किसान नरवाई जलाने का दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कृषि विभाग, कृषि मित्रों तथा विद्यार्थियों के माध्यम से रैली तथा चौपाल लगाकर किसानों को नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी हारर्वेस्टर एवं भूसा मशीन मालिकों को खेतों में मशीन चलाने के पूर्व तहसील कार्यालय में पंजीयन कराना अनिवार्य तथा मशीन के साथ अग्निशमन यंत्र पानी की टंकी, रेत की बोरी अनिवार्य रूप से रखनी होगी। यदि कोई मशीन मालिक बिना पंजीयन के मशीन चलाता मिलता तो मशीन मालिक के साथ ही कृषक के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।

Home / Hoshangabad / नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो