scriptदस्तक की तरह अब चलेगा सघन दस्त अभियान | Intense diarrhea campaign will now run like a knock | Patrika News
होशंगाबाद

दस्तक की तरह अब चलेगा सघन दस्त अभियान

सघन दस्त रोग अभियान के लिए स्वास्थय विभाग ने दिए निर्देश, सितंबर में जिले भर में चलाया जाएगा अभियान

होशंगाबादAug 24, 2019 / 09:02 pm

Manoj Kundoo

BMO in charge of disputed doctor

BMO in charge of disputed doctor

होशंगाबाद
जिले में दस्त रोग से होने वाली बाल मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक की तरह अब दस्त रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक के निर्देश पर सितंबर में चलेगा। इस संबंध में सीएमएचओ डा. दिनेश कौशल ने जिला अस्पताल के सीएस, इटारसी के सरकारी अस्पातल अधीक्षक सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा ३० सितंबर से पहले चलाने के निर्देश दिए हैं।
————-
अभियान के तहत होंगी ये गतिविधियां- -दस्त रोग नियंत्रण के लिए जनजागरुकता बढ़ाने प्रचार-प्रसार -जिन घरों में ५ वर्ष से कम उम्र के शिशु हैं, उन घरों में आशा द्वारा ओआरएस पैकेट एवं जिंक टैबलेट देंगी -पहुंच विहीन क्षेत्र, मलिन बस्ती, एेसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर एएनएम नहीं है। एेसे क्षेत्र जहां पर पूर्व में दस्त रोग के प्रकोप के प्रकरण हुए हो उन स्थानों पर ओआरएस के घोल बनाए जाने एवं जिंक टैबलेट के उपयाग हेतु एएनएम/आशा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा -पीएचई विभाग द्वारा पानी के नमूनों की नियमित जांच एवं कीटाणु शोधन -दस्त से होने वाली मृत्यु एवं दस्त के प्रकोप की रिपोर्टिंग को सुदृढ़ करना -स्कूलों में हाथ धुलाई के संवर्धन संबंधित गतिविधियों का आयोजन करना -स्वास्थ्य केंद्रों पर आेआरएस कार्नर की स्थापना करना
दस्तक की तरह अब चलेगा सघन दस्त अभियान

सघन दस्त रोग अभियान के लिए स्वास्थय विभाग ने दिए निर्देश, सितंबर में जिले भर में चलाया जाएगा अभियान

होशंगाबाद
जिले में दस्त रोग से होने वाली बाल मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से दस्तक की तरह अब दस्त रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक के निर्देश पर सितंबर में चलेगा। इस संबंध में सीएमएचओ डा. दिनेश कौशल ने जिला अस्पताल के सीएस, इटारसी के सरकारी अस्पातल अधीक्षक सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़ा ३० सितंबर से पहले चलाने के निर्देश दिए हैं।
————-
अभियान के तहत होंगी ये गतिविधियां- -दस्त रोग नियंत्रण के लिए जनजागरुकता बढ़ाने प्रचार-प्रसार -जिन घरों में ५ वर्ष से कम उम्र के शिशु हैं, उन घरों में आशा द्वारा ओआरएस पैकेट एवं जिंक टैबलेट देंगी -पहुंच विहीन क्षेत्र, मलिन बस्ती, एेसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर एएनएम नहीं है। एेसे क्षेत्र जहां पर पूर्व में दस्त रोग के प्रकोप के प्रकरण हुए हो उन स्थानों पर ओआरएस के घोल बनाए जाने एवं जिंक टैबलेट के उपयाग हेतु एएनएम/आशा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा -पीएचई विभाग द्वारा पानी के नमूनों की नियमित जांच एवं कीटाणु शोधन -दस्त से होने वाली मृत्यु एवं दस्त के प्रकोप की रिपोर्टिंग को सुदृढ़ करना -स्कूलों में हाथ धुलाई के संवर्धन संबंधित गतिविधियों का आयोजन करना -स्वास्थ्य केंद्रों पर आेआरएस कार्नर की स्थापना करना

Home / Hoshangabad / दस्तक की तरह अब चलेगा सघन दस्त अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो