scriptआप भी खाते हैं ज्यादा पैन किलर तो उससे पहले पढ़ले ये खबर, बाद में कहीं पछताना न पडे | Kidneys of 2,342 people worse than eating more pen killers and sugar | Patrika News
होशंगाबाद

आप भी खाते हैं ज्यादा पैन किलर तो उससे पहले पढ़ले ये खबर, बाद में कहीं पछताना न पडे

शुगर से 2342 लोगों की किडनी खराब

होशंगाबादFeb 27, 2019 / 12:06 pm

Manoj Kundoo

painkillar

आप भी खाते हैं ज्यादा पैन किलर तो उससे पहले पढ़ले ये खबर, बाद में कहीं पछताना न पडे

मनोज कुंडू/होशंगाबाद. अधिक दर्द निवारक दवा खाना महंगा पड़ सकता है। ज्यादा दर्द निवारक दवा खाने व शुगर से पीडि़त लोगों की किडनी तेजी से खराब हो रही है। यही वजह है संभाग में किडनी के मरीजों की संख्या बढ़कर 2342 पर पहुंच गई है। इसका खुलासा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक होशंगाबाद, हरदा, बैतूल के जिला अस्पतालों में वर्ष 2016-17में 1811 किडनी के मरीजों का डायलिसिस किया गया था। जबकि 2017-18 में संख्या बढ़कर 2342 पर पहुंच गई। पिछले एक साल में संभाग के 531 लोगों की किडनी खराब हो चुकी है। डाक्टरों का मानना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह अधिक दर्द निवारक दवाओं का उपयोग है। इसके अलावा शुगर की वजह से किडनी की आंतरिक संरचना बदल जाती है। जिससे किडनी के मरीज बढ़ रहे हैं।
वर्ष 2016-17 में डायलिसिस सेंटरों में दर्ज थे 1811मरीज
वर्ष 2017-19 में 2342 मरीजों का किया डायलिसिस
सबसे ज्यादा बैतूल में किडनी के मरीज, दूसरे नंबर पर होशंगाबाद
सरकारी अस्पतालों में हो रहा है मुफ्त डायलिसिस
किडनी रोग से पीडि़त मरीजों को सप्ताह में दो से तीन बार हीमोडायलिसिस कराने की जरूरत होती है। इसके लिए निजी अस्पतालों में प्रति सत्र 1500 से 2 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। सरकारी अस्पतालों में 26 जनवरी 2016 से डायलिसिस सुविधा शुरू की गई। यहां गरीब परिवार के मरीज का निशुल्क व अन्य श्रेणी के मरीजों का 500 रुपए में डायलिसिस किया जाता है।
…तो किडनी होगी खराब
ब्लड प्रेशर, शुगर, लाइफ स्टाइल, स्मोकिंग, शराब व अत्यधिक दर्द निवारक दवाओं का उपयोग करने से किडनी खराब हो सकती है। कम पानी पीने या लिक्विड कम मात्रा में लेने से किडनी में स्टोन होता है। स्टोन से यूरीन का फ्लो कम हो जाता है। जिससे किडनी में इंफेक्शन, सूजन की वजह से किडनी का काम करना बंद हो सकता है।
डॉ. कुतुबुद्दीन अली
यूरो सर्जन, भोपाल
फैक्ट फाइल
जिला मशीन 2016-17 – 2017-18
होशंगाबाद 02- 687- 789
हरदा 02 366 729
बैतूल 02 758 824
प्रदेश के इन पांच शहरों में सबसे ज्यादा मरीज
रतलाम – 7,092
जबलपुर – 4,952
विदिशा – 2,616
उज्जैन – 2,094
भोपाल – 1,912
1. किडनी के मरीज बढ़ गए हैं। जिला अस्पताल में दो मशीन है। हमने मांग की है। जरूरत से ज्यादा दर्द निवारक दवाओं का सेवन करने व शुगर की वजह से किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
डॉ. शिवेंद्र सिंह चंदेल, डायलिसिस प्रभारी जिला अस्पताल होशंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो