scriptपर्यटक देखेंगे पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ा इतिहास और कथाएं | pachmarhi tourism in hindi latest news | Patrika News
होशंगाबाद

पर्यटक देखेंगे पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ा इतिहास और कथाएं

हर दिन शाम 7.00 से 07.30 और शाम 7.45 से 08.15 तक होंगे लेजर-शो

होशंगाबादJan 26, 2022 / 01:26 am

sandeep nayak

पर्यटक देखेंगे पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ा इतिहास और कथाएं

पर्यटक देखेंगे पचमढ़ी के इतिहास से जुड़ा इतिहास और कथाएं

होशंगाबाद/पचमढ़ी पहुंचने वाले पर्यटक अब यहां के इतिहास से जुड़ी कथाएं और किवदंतियों को लेजर-शो पर देख सकेंगे। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पचमढ़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर पर्यटकों के लिए रीक्रिएशन जोन में मल्टीमीडिया एवं लेजर शो का शुभारंभ किया गया है। पचमढ़ी के रीजनल मैनेजर सैयद आरिफ नकवी ने बताया कि रोजाना प्रथम शो शाम 7.00 से 07.30 तक तथा द्वितीय शो शाम 7.45 से 08.15 तक संचालित होगा। लेजर शो के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस.विश्वनाथन ने बताया कि मल्टीमीडिया एवं लेजर शो के अंतर्गत लेजर, थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइटिंग एवं स्पेशल साउंड इफेक्ट द्वारा पंचमढी के इतिहास से जुड़ी रोचक कथाओं एवं किवदंतियों पर शो तैयार किए हैं। जिसके उद्देश्य थ्रीडी एनिमेशन कन्टेन्ट से पचमढ़ी के इतिहास और उसके महत्व से पर्यटकों और खासकर नई पीढ़ी को परिचित कराना है।
बोट में तीन सर्वसुविधायुक्त एसी कमरों के साथ ही पार्टियां भी कर सकेंगे पर्यटक
होशंगाबाद. तवा बांध और सतपुड़ा के सौंदर्य को पर्यटक एयरकंडीशनर हाउसबोट से निहार सकते हैं। मप्र पर्यटन विकास निगम ने सर्वसुविधायुक्त हाउसबोट को तवा बांध में उतार दिया है। तवा बांध के पानी में उतरी गई यह अब तक की सबसे बड़ी बोट है। पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभर रहा तवानगर अब पर्यटकों की खास पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। जिसके चलते मप्र टूरिज्म विभाग ने पर्यटकों के लिए एयरकंडीशनर हाउसबोट को पानी में उतारा है। यह बोट हैदराबाद से तवानगर तीन हिस्सों में वर्ष 2017 में लाई गई थी। एयरकंडीशनर हाउसबोट में तीन कमरे, किचन सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। हाउसबोट की लंबाई करीब 100 फीट है। तवा बांध की लहरों में पहली बार इतनी लंबी हाउसबोट उतारी गई। इससे पहले चल रही सतपुड़ा क्वीन क्रूज बोट की लंबाई इससे लगभग आधी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो