scriptbreaking नदी में पलटा ऑटो, 1 महिला की मौत, 10 घायल | piprya road accident | Patrika News
होशंगाबाद

breaking नदी में पलटा ऑटो, 1 महिला की मौत, 10 घायल

घायलों में महिलाएं और बच्चे

होशंगाबादSep 19, 2018 / 05:00 pm

sandeep nayak

road accident

नदी में पलटा ऑटो, 1 महिला की मौत, 10 घायल

पिपरिया। पिपरिया से 5 किमी. दूर ठेंगावान गांव के पास नदी में तेज रफ्तार एक ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार 10 यात्री घायल हो गए, इनमें 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। जो मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंगलवारा और स्टेशन रोड थाने की पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाय। एएसआई एपी मालवीय ने बताया कि दुर्घटना में प्रज्ञा बाई पत्नी सोहन 40 साल निवासी वेलगांव की मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। जहां बीएमओ अरविंद अग्रवाल, डॉ. एससी साहू ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे में 4 मासूम भी घायल हो हुए हैं। जिनकी हालत नाजुल है।
तेज रफ्तार बस ने बालिका को कुचला
खिरकिया. अपने छोटे भाई को स्कूल से टिफिन देकर वापस लौट रही छटवीं की छात्रा को रांग साइड से आ रही यात्री बस ने कुचल दिया। उसके सिर के ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्सायी भीड़ ने बस पर पथराव कर तोडफ़ोड़ की फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार चारुवा निवासी 12 वर्षीय नियती उर्फ परी पिता प्रकाशचंद अग्रवाल, छोटे भाई को चारुवा स्थित संस्कार वैली स्कूल में टिफिन देकर अपनी साइकिल से वापस लौट रही थी।
इसी बीच दोपहर 12 बजे चारुवा की ओर से आ रही तमन्ना टे्रवल्स की बस क्रमांक केए-20 बी-2336 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए उसे कुचल दिया। घटना के बाद बस का चालक रईस पिता हमीद निवासी दीपगांवकलां फरार हो गया।
यात्रियों ने बताया कि बस गलत साइड से चलाई जा रही थी। उन्होंने ड्राइवर को बच्ची के सामने होने को का बताया था, फिर भी उसने लापरवाही बरती और हादसा होते ही कूदकर भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो