scriptकैदी जेल में बागवानी कर बढ़ा रहे परिसर की सुंदरता | Plant A-Flower-Day today | Patrika News
होशंगाबाद

कैदी जेल में बागवानी कर बढ़ा रहे परिसर की सुंदरता

जेल के कार्यक्रमों और यहां आने अतिथियों का इन्ही फूलों से होता है स्वागत

होशंगाबादMar 11, 2019 / 09:50 pm

मनोज अवस्थी

Plant A-Flower-Day today

कैदी जेल में बागवानी कर बढ़ा रहे परिसर की सुंदरता

होशंगाबाद। सेंट्रल जेल में सालों से सजा काट रहे कैदी यहां की सुंदरता बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं। कैदियों ने जेल परिसर में ही गार्डनिंग से फूलों की दो दर्जन से अधिक प्रजातियां लगाई हैं। इन फूलों का उपयोग वह बुके और माला बनाने में करते हैं। यह बुके जेल में होने वाले कार्य और यहां आने वाले मेहमानों को गिफ्ट किए जाते हैं। उप अक्षीक्षक अजय सिंह ने बताया कि यह सब शकील, हेम प्रकाश, चंदन, गुंडा दादा की मेहनत से हुआ है। पौधों को पानी देना, उनकी कटिंग और निदाई गुड़ाई से लेकर सारा काम यही करते हैं। शकील 19 वर्ष से जेल में सजा काट रहे हैं। उन्होंने भोपाल जेल में गार्डनिंग सीखी थी। कलम बनाने से लेकर ग्राफ्टिंग तक सारा कार्य वही करते हैं। जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि फूलों के पौधे नर्सरी से और ऑनलाइन मंगाए जाते हैं।
ये हैं फूलों की किस्में
नोब्जी, नौरंगा, बटन गुलाब, पिंक गुलाब, रेड गुलाब, डजेनिया, पुटेमिया, सालबिया, डॉग फ्लॉवर, डहेलिया, नीलकमल सहित फूलों की कई किस्में हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो