scriptतीन दिन में लक्ष्य से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा | Polio medicine given to children in excess of target in three days | Patrika News
होशंगाबाद

तीन दिन में लक्ष्य से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा

जिले में पल्स पोलियो अभियान में शतप्रतिशत उपलब्धि

होशंगाबादJan 24, 2020 / 09:16 pm

Manoj Kundoo

patrika_news.jpg

Tourism will get a boost, employment opportunities will increase

होशंगाबाद। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक संचालित किया गया। जिले में तीन दिनों में 1 लाख 51 हजार 58 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 1 लाख 51 हजार 205 बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर 100.1 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। सीएमएचओ डा. दिनेश कौशल ने बताया कि तीन दिनों के लिए शहरी क्षेत्र होशंगाबाद के निर्धारित लक्ष्य 17 हजार 681 के विरुद्ध 17 हजार 778, इटारसी में 17 हजार 864 के विरुद्ध 17 हजार 587, पचमढ़ी में 1 हजार 38 के विरुद्ध 1 हजार 43, बनखेड़ी में 15 हजार 635 के विरुद्ध 15 हजार 735, पिपरिया में 21 हजार 547 के विरुद्ध 21 हजार 845, सोहागपुर में 19 हजार 91 के विरुद्ध 19 हजार 120, बाबई में 14 हजार 923 के विरुद्ध 15 हजार 320, सुखतवा में 11 हजार 420 के विरुद्ध 11 हजार 17, डोलरिया में 10 हजार 855 के विरुद्ध 10 हजार 899, सिवनीमालवा में 21 हजार 4 के विरुद्ध 20 हजार 861 बच्चों को दवा पिलाई गई।
&&&&&&&&&&&&&&&&&
तीन दिन में लक्ष्य से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा

जिले में पल्स पोलियो अभियान में शतप्रतिशत उपलब्धि
होशंगाबाद। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक संचालित किया गया। जिले में तीन दिनों में 1 लाख 51 हजार 58 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 1 लाख 51 हजार 205 बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर 100.1 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। सीएमएचओ डा. दिनेश कौशल ने बताया कि तीन दिनों के लिए शहरी क्षेत्र होशंगाबाद के निर्धारित लक्ष्य 17 हजार 681 के विरुद्ध 17 हजार 778, इटारसी में 17 हजार 864 के विरुद्ध 17 हजार 587, पचमढ़ी में 1 हजार 38 के विरुद्ध 1 हजार 43, बनखेड़ी में 15 हजार 635 के विरुद्ध 15 हजार 735, पिपरिया में 21 हजार 547 के विरुद्ध 21 हजार 845, सोहागपुर में 19 हजार 91 के विरुद्ध 19 हजार 120, बाबई में 14 हजार 923 के विरुद्ध 15 हजार 320, सुखतवा में 11 हजार 420 के विरुद्ध 11 हजार 17, डोलरिया में 10 हजार 855 के विरुद्ध 10 हजार 899, सिवनीमालवा में 21 हजार 4 के विरुद्ध 20 हजार 861 बच्चों को दवा पिलाई गई।
&&&&&&&&&&&&&&&&&
तीन दिन में लक्ष्य से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा

जिले में पल्स पोलियो अभियान में शतप्रतिशत उपलब्धि
होशंगाबाद। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक संचालित किया गया। जिले में तीन दिनों में 1 लाख 51 हजार 58 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने 1 लाख 51 हजार 205 बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर 100.1 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। सीएमएचओ डा. दिनेश कौशल ने बताया कि तीन दिनों के लिए शहरी क्षेत्र होशंगाबाद के निर्धारित लक्ष्य 17 हजार 681 के विरुद्ध 17 हजार 778, इटारसी में 17 हजार 864 के विरुद्ध 17 हजार 587, पचमढ़ी में 1 हजार 38 के विरुद्ध 1 हजार 43, बनखेड़ी में 15 हजार 635 के विरुद्ध 15 हजार 735, पिपरिया में 21 हजार 547 के विरुद्ध 21 हजार 845, सोहागपुर में 19 हजार 91 के विरुद्ध 19 हजार 120, बाबई में 14 हजार 923 के विरुद्ध 15 हजार 320, सुखतवा में 11 हजार 420 के विरुद्ध 11 हजार 17, डोलरिया में 10 हजार 855 के विरुद्ध 10 हजार 899, सिवनीमालवा में 21 हजार 4 के विरुद्ध 20 हजार 861 बच्चों को दवा पिलाई गई।
&&&&&&&&&&&&&&&&&
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो