scriptराजनीति की राह रपटीली, लगता है गिरने का डर : मुख्यमंत्री | shivraj singh chouhan latest speech | Patrika News
होशंगाबाद

राजनीति की राह रपटीली, लगता है गिरने का डर : मुख्यमंत्री

नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान बोले शिवराज, किया नर्मदा का अभिषेक

होशंगाबादJan 24, 2018 / 11:43 pm

yashwant janoriya

shivraj singh chouhan latest speech

shivraj singh chouhan latest speech

होशंगाबाद. राजनीति की राह बहुत ही रपटीली है। संभलकर चलना पड़ता है इसलिए नर्मदा मैया से मांगता हूं कि मैं हमेश सतमार्ग पर चलूं क्योंकि राजनीति में हमेशा गिरने का डर लगता है। उक्त बात बुधवार को नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान जलमंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। इस अवसर पर उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि अद्वेतवाद के सिद्धांत ही प्रदेश और देश के विकास में सहायक है। सभी को तेरा-मेरा की सोच से ऊपर उठकर वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलना चाहिए। इससे पहले ज्योत्षिाचार्य आचार्य सोमेश परसाई के आचार्यात्व में मां नर्मदा का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।
कटाव रोकने करेंगे उपाय – सीएम चौहान ने कहा कि जिस तरह खोह भराई के लिए ७.५ करोड़ मंजूर किए हैं उसी तरह नर्मदा नदी के किनारे हो रहे कटाव रोकने का भी हल निकालेंगे। उन्होंने कहा कि नर्मदा के किनारे पेड़ों की अधिक कटाई हुई है जिससे कटाव बढ़ गया है।
देर शाम हुई भजन संध्या – जन्मोत्सव के दौरान देर शाम सतसंग भवन के सामने देहरादून के प्रख्यात भजन गायक शर्मा बंधुओं द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की गई। सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरूवर की छाया भजन से खूब तालियां बटोरी। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।
मोबाइल टॉर्च से दिलाया संकल्प – मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता रखने व नर्मदा को गंदा न करने का संकल्प दिलाया। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर समर्थन देने की बात कही। इसके बाद एक साथ बड़ी संख्या में मोबाइल टार्च जल उठी।
नपाध्यक्ष ने सीढिय़ों से किया अभिषेक – सीएम ने भले ही मंच से अभिषेक किया हो लेकिन नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सीढिय़ों पर बैठक की नर्मदा का अभिषेक किया। नर्मदा नदी में मंच बनने के कारण खंडेलवाल उस पर नहीं चढ़ते हैं। उनकी मान्यता है कि नर्मदा के ऊपर पैर नहीं रखेंगे।
सीएम ने दौहराई घोषणाएं – जलमंच से शिवराज सिंह ने १५८ करोड़ के ट्रीटमेंट प्लान लगाने, अध्यापकों के शिक्षा विभाग में संविलियन, बालिकाओं के साथ दुष्कृष्य के आरोपी को फांसी की सजा देने, दहेज प्रथा व बाल विवाह को रोकने सहित अन्य मांगों को दोहराया।
७० प्रतिशत पर भी मिलेगा लाभ – चौहान ने घोषणा की कि अब ७० प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ दिया जाएगा। अभी तक न्यूनतम ७५ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियोंं को ही योजना का लाभ दिया जा रहा है।
८ जुलाई को वृहद् पौधरोपण : आठ जुलाई को प्रदेश में एक बार फिर वृहद पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में आठ करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

Home / Hoshangabad / राजनीति की राह रपटीली, लगता है गिरने का डर : मुख्यमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो