scriptबांधवगढ़ से अब सतपुड़ा में दिखेगी बाघों की अठखेलियां | Tigers now visible in Satpura from Bandhavgarh | Patrika News
होशंगाबाद

बांधवगढ़ से अब सतपुड़ा में दिखेगी बाघों की अठखेलियां

मां की मौत के बाद इंक्लोजर में हुआ बाघो का लालन-पालन

होशंगाबादJan 28, 2020 / 01:01 pm

poonam soni

बांधवगढ़ से अब सतपुड़ा में दिखेगी बाघों की अठखेलियां

बांधवगढ़ से अब सतपुड़ा में दिखेगी बाघों की अठखेलियां

होशंगाबाद/उमरिया। मां की मौत के बाद इंक्लोजर में पल रहे शावक अब बड़े होते ही बांधवगढ़ से सतपुड़ा में खेलते नजर आएगें। पार्क प्रबंधन गणतंत्र दिवस में ही बाघों को आजाद करने की प्लानिंग कर रहा था। लेकिन 26 जनवरी को पूरी प्रक्रिया न होने के कारण 27 जनवरी को सतपुड़ा पार्क प्रबंधन और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन दोनों ने मिलकर बाघ को बांधवगढ़ के बहेरहा इंक्लोजर से आजाद करने का सपना पूरा कर लिया।
इसमें तीन वर्ष की मादा भी शामिल
सोमवार को इनकी शिफ्टिंग को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच बाड़े में रेस्क्यू शुरू किया गया। भेजे गए बाघों में ढाई से तीन वर्ष के नर तथा मादा बाघिन शामिल हैं। एनटीसीए से इन्हें भेजने की अनुमति काफी पहले मिल चुकी थी। खराब मौसम के चलते पिछले छह माह से पार्क प्रबंधन सही मौसम का इंतजार कर रहे थे।
ऑपरेशन भी हुआ
हफ्तेभर निगरानी के बाद सोमवार को आखिरकार इन्हें टंक्यूलाइज कर पहले बेहोश किया गया। फिर लोहे के पिंजरे में सतपुड़ा भेज दिया गया। ऑपरेशन के दौरान वन्यजीव डॉक्टरों की टीम और पार्क के आला अफसर मौजूद रहे।

Home / Hoshangabad / बांधवगढ़ से अब सतपुड़ा में दिखेगी बाघों की अठखेलियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो