scriptWeather Update हिलस्टेशन पचमढ़ी में पारा पहुंचा 0 डिग्री | weather forecast in pachmarhi | Patrika News
होशंगाबाद

Weather Update हिलस्टेशन पचमढ़ी में पारा पहुंचा 0 डिग्री

सर्दी का सितम जारी, अभिभावक कर रहे स्कूल में छुट्टी की मांग

होशंगाबादJan 29, 2019 / 12:27 pm

sandeep nayak

winter

rain,temperature,snow,Cold Weather,weather,Impact of cold,

होशंगाबाद। जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। मंगलवार को हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान ० डिग्री पहुंच गया। मैदानी क्षेत्र में बर्फ जम गई है। पिछले 3 दिनों में यह सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जिले में पाला-शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं किसान अपनी फसलों को लेकर सतर्क हैं। कृषि विशेषज्ञ भी उनको सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इधर, अभिभावकों ने कलेक्टर से स्कूलों की छुट्टी करने की मांग की है। जिले में न्यूनतम तापमान औसत से 4 डिग्री की गिरावट के बाद 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार से सुबह धूप खिली है। लोग ठंड से राहत पाने के लिए धूप का सहारा ले रहे हैं। लेकिन ठंडी हवाएं शरीर में ठिठुरन पैदा कर रही है। इससे पहले रविवार की रात को दर्ज न्यूनतम तापमान में औसत से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 7 डिग्री रहा।
रूख अनुकूल नहीं होने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार मौसम का रुख अभी बदलने की उम्मीद नहीं है। अगले दो दिन तक यही स्थिति बनी रह सकती है। कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ सकता है।

न्यूनतम तापमान
होशंगाबाद 6.6
पचमढ़ी 3.0
बैतूल 3.2

Home / Hoshangabad / Weather Update हिलस्टेशन पचमढ़ी में पारा पहुंचा 0 डिग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो