scriptlok sabha election 2019 इस बार इस दल को मिला महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा | woman voter in lok sabha election 2019 | Patrika News
होशंगाबाद

lok sabha election 2019 इस बार इस दल को मिला महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा

मातृ शक्ति दल बढ़ाएगा कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों में महिला वोटरों की संख्या

होशंगाबादMar 21, 2019 / 05:58 pm

sandeep nayak

election 2019

Lok Sabha Election 2019: मौजूदा सांसद समेत इन लोगों ने ख़रीदे पर्चे, लेकिन उम्मीदवारी का ऐलान नहीं

होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी मातृ शक्ति दल को दी गई है। यह दल लोकसभा चुनाव २०१४ में जिन मतदान केंद्रों में पुरुष वोटरों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या कम थी, वहां महिला वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहन करेगी। जिससे महिला वोटर प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में माृत शक्ति दल का गठन किया गया है।

एेसे करेंगे प्रोत्साहित – कम महिला मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों पर मातृ शक्ति चौपाल का आयोजन कर महिलाओं से संवाद होगा। कठपुतली, नुक्कड़ नाटक, चुनाव पाठशाला एवं मतदाता साक्षरता पाठशाला जैसी गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।

मातृ शक्ति दल में ये हैं शामिल
विस सिवनीमालवा – चंद्रकांता सिंह, रीना चौहान, आशा मौर्य, कल्पना जोनाथन, मोहनी राजपूत।
विस होशंगाबाद – प्रमिला बाइकर, नमिता बघेल, ज्योति साहू, शाहिन खान, सुचिता एक्का।
विस सोहागपुर – पूनम दुबे, बंदु सूर्यवंशी, बीना बौरासी, जसिंता तिग्गा, प्रमिला रैकवार।
विस पिपरिया – सुनीता बाधवा, उमा बर्मन, दीपिका लौहारिया, सारिका घारू।

Home / Hoshangabad / lok sabha election 2019 इस बार इस दल को मिला महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जिम्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो