scriptपंजाब में कोरोना के संदिग्ध मामले तीन लाख से ऊपर, मौतें एक कम 150 | 5 deaths in last 24 hours in Punjab due to coronavirus latest news | Patrika News
होशियारपुर

पंजाब में कोरोना के संदिग्ध मामले तीन लाख से ऊपर, मौतें एक कम 150

पंजाब में कोरोनावायरस के संदिग्ध मामले 3,08,998 हो चुके हैं। 149 मौतें हो चुकी हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 101 नए मरीज मिले हैं और पांच मौतें हुई हैं।

होशियारपुरJul 02, 2020 / 11:53 am

Bhanu Pratap

पंजाब में कोरोना के संदिग्ध मामले तीन लाख से ऊपर, मौतें एक कम 150

पंजाब में कोरोना के संदिग्ध मामले तीन लाख से ऊपर, मौतें एक कम 150

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोनावायरस के संदिग्ध मामले 3,08,998 हो चुके हैं। 149 मौतें हो चुकी हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 101 नए मरीज मिले हैं और पांच मौतें हुई हैं। चौबीस घंटे में 122 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
नमूनों और मामलों का विवरण

1 अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 308998

2 अब तक पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 5668

3 ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 3989

4 संस्थागत आईसोलेशन वाले मामलों की संख्या 1530
5 मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 33

6 मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वैंटिलेटर पर हैं 03

7 कुल मौतें 149

पिछले चौबीस घंटे में कोरोना पॉजि़टिव पाए गए मरीज़- 101
अमृतसर 17

लुधियाना 41

जालंधर 9

संगरूर 2

पटियाला 3

एसएएस नगर 5

गुरदासपुर 3

पठानकोट 2

तरन तारन 1

होशियारपुर 5

फऱीदकोट 3
मोगा 5

रोपड़ 5

मोगा 1

फाजि़ल्का 4

बठिंडा 1

कुल 101

10 कोरोना पॉजि़टिव मामलों के संक्रमण का स्रोत पंजाब से बाहर का है।

नए मरीजों के बारे में
नए मरीज़ों की संख्या जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं – 13 (अमृतसर-6, जालंधर-5, संगरूर-2)

नए मरीज़ों की संख्या जो आईसीयू में दाखि़ल हैं -00

नए मरीज़ों की संख्या जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं -01 (अमृतसर)
ठीक हुए नए मरीज़ों की संख्या- 122 (संगरूर-78, मुक्तसर-32, बरनाला-12)

मौत के आए नए मामलों की संख्या -05 (गुरदासपुर-1, तरन तारन-1, अमृतसर-1, एसएएस नगर-1, लुधियाना-1)

कोरोना के पुष्ट मामले

जि़ला, पुष्ट मामले, सक्रिय मामले, ठीक हुए, मौतें
1. अमृतसर 928 145 740 43

2. लुधियाना 880 288 570 22

3. जालंधर 743 311 411 21

4. संगरूर 492 180 299 13

5. पटियाला 332 155 168 9
6. एसएएस नगर 271 71 196 4

7. गुरदासपुर 224 45 174 5

8. पठानकोट 221 43 172 6

9. तरन तारन 196 19 173 4

10. होशियारपुर 183 20 157 6
11. एसबीएस नगर 141 17 123 1

12. श्री मुक्तसर साहिब 127 14 113 0

13. फतेहगढ़ साहिब 120 25 95 0

14. फऱीदकोट 108 20 88 0

15. रोपड़ 108 22 85 1
16. मोगा 107 26 79 2

17. फाजि़ल्का 95 24 71 0

18 फिरोज़पुर 96 38 55 3

19. बठिंडा 93 17 74 2

20. कपूरथला 96 25 66 5
21. बरनाला 59 17 40 2

22. मानसा 48 8 40 0

कुल 5668 1530 3989 149

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो