scriptग्राहक ने वेटर को दी 11,00,000 रुपए की टिप | Anonymous customer gives 16,000 US dollar tip at stumble in restaurant | Patrika News
हॉट ऑन वेब

ग्राहक ने वेटर को दी 11,00,000 रुपए की टिप

रेस्तरां में आए एक ग्राहक ने मात्र 37 डॉलर का सामान खरीदा और 16000 अमरीकी डॉलर टिप में दे दिए।

Jun 25, 2021 / 11:24 am

सुनील शर्मा

mike_zarella_stumble_in_tip.jpg
कोरोना के चलते जहां एक तरफ पूरे विश्व की अर्थव्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिन्हें देख कर लगता है कि अभी पैसे की तो कोई समस्या ही नहीं है। जी हां, अमरीका के न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) स्थित एक रेस्तरां में एक अनाम ग्राहक ने वेटर को 16000 अमरीकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग ग्यारह लाख रुपए) की टिप दी।
यह भी पढ़ें

हाथ में दराती लिए तेंदुए से भिड़ गई बुजुर्ग महिला, जानिए फिर क्या हुआ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यू हैम्पशायर के लंदनडेरी में रेस्तरां “स्टंबल इन” में एक अनाम ग्राहक पहुंचा। उसने एक बियर, दो चिली चीज डॉग्स, अचार के चिप्स तथा एक टकीला का ऑर्डर दिया। यह सब लेने के बाद उस ग्राहक ने बारटेंडर से बिल मांगा। बिल की राशि 37.93 अमरीकी डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 2500 रुपए) थी। बिल की राशि भुगतान करने के बाद उसने बारटेंडर को चैक दिया और कहा कि सारा पैसा एक ही जगह खर्च न करें।
यह भी पढ़ें

बाबा का ढाबा के मालिक ने मांगी माफी, कहा- चोर नहीं था यूट्यूबर गौरव

हालांकि बारटेंडर ने उस वक्त तक बिल या चैक की राशि नहीं देखी थी। फिर भी सारे पैसे एक जगह खर्च न करने की बात ने उसकी उत्सुकता को बढ़ा दिया और उसने राशि को देखकर ग्राहक से पूछा कि क्या वह मजाक कर रहा है। इस पर ग्राहक ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह पैसा उसने टिप में दिया है।
रेस्तरां के मालिक माइक जारेला ने बिना नाम बताए उस ग्राहक को उसकी उदारता के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि टिप में 16 हजार की टिप छोड़ी गई थी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 11 लाख रुपए से अधिक की धनराशि है। जारेला ने कहा कि उक्त ग्राहक घटना के बाद भी कई बार रेस्तरां में आया। टिप में दी गई राशि का क्या हुआ, यह पूछे जाने पर जारेला ने कहा कि पैसे को आठ बारटेंडरों के बीच बांटा जाएगा। इसके अलावा पैसे का एक हिस्सा किचन वर्कर्स के साथ भी शेयर किया जाएगा।
रेस्तरां के मालिक जारेला ने बिल की रसीद को इंटरनेट पर भी शेयर करते हुए लिखा, “स्टंबल इन में एक बहुत उदार ग्राहक आए। हम आपकी उदारता के लिए धन्यवाद करते हैं।” जारेला की यह पोस्ट तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई। कई यूजर्स ने उस अनाम ग्राहक की दरियादिली के लिए तारीफ करते हुए उसे दयालु बताया और उसकी सराहना की।

Home / Hot On Web / ग्राहक ने वेटर को दी 11,00,000 रुपए की टिप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो