हॉट ऑन वेब

Apple ने लॉन्च किया iPhone 12, ये फीचर्स हैं सबसे खास, जानिए इसकी प्राइस भी

एक्सपर्ट्स के अनुसार आईफोन 12 अब तक का सबसे पावरफुल फोन है जिसमें A14 Bionic प्रोसेसर है जो बेहद ही पावरफुल है। फोन में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ 200 GBPS की स्पीड भी होगी।

Oct 14, 2020 / 01:15 pm

सुनील शर्मा

Apple ने मंगलवार को अपना अब तक का सबसे शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन iPhone-12 लॉन्च किया है। यह फोन ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट तथा रेड सहित छह कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसे एक हाईस्पीड इवेंट में लॉन्च किया। इन फोन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो इससे पहले के फोन्स में नहीं थे।
ब्रह्माण्ड का अलसुलझा रहस्य है ब्लैक होल, इसी को समझाने के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल अवार्ड

फटाफट मिनटों में चार्ज होगा आपका मोबाइल, आजमाएं ये आसान से उपाय

iPhone 12 में ये हैं नए फीचर्स
एक्सपर्ट्स के अनुसार आईफोन 12 अब तक का सबसे पावरफुल फोन है जिसमें A14 Bionic प्रोसेसर है जो बेहद ही पावरफुल है। फोन में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ 200 GBPS की स्पीड भी होगी। फोन का डिस्प्ले 6.1 इंच है। इस फोन में नाइट मोड भी होगा। बेहतर वायरलैस चार्जिंग के लिए आईफोन 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है।
फोन को 64जीबी, 128जीबी तथा 256जीबी के तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 79,000 रुपए रखी गई है। आईफोन 12 का मिनी वर्जन भी लॉन्च किया गया है जिसका स्क्रीन 5.4 इंच रखी गई है तथा उसकी प्राइस 69,900 रुपए रखी गई है।
iPhone 12 Pro की कीमत है 1,19,900 रुपए
आईफोन 12 का प्रीमियम वर्जन भी लॉन्च किया गया है जिसकी प्राइस एक लाख उन्नीस हजार नौ सौ रुपए रखी गई है। इसके साथ ही इस आईफोन के पैक से इयर फोड तथा पावर एडेप्टर को भी हटा दिया गया है। अब फोन के साथ केवल चार्जिंग USB-C केबल आएगी। कंपनी के अनुसार ऐसा कार्बन एमिशन कम करने के लिए किया गया है।
छह मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है
आईफोन 12 ka ERhr 68 रेटिंग मिली है यानी यह फोन छह मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। आईफोन 12 में 12 मेगापिक्सल के दो वाइड एंगल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिनके बारे में एप्पल का दावा है कि यह कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है।

Home / Hot On Web / Apple ने लॉन्च किया iPhone 12, ये फीचर्स हैं सबसे खास, जानिए इसकी प्राइस भी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.