script115 करोड़ रुपए की लागत से बना बिछूपालि रेलवे स्टेशन, कमाई होती है सिर्फ 20 रुपए | Bichhupali Railway Station Earns 20 Rupees Daily, RTI Reveals truth | Patrika News
हॉट ऑन वेब

115 करोड़ रुपए की लागत से बना बिछूपालि रेलवे स्टेशन, कमाई होती है सिर्फ 20 रुपए

Bichhupali Railway Station : ओडिशा के बिछूपालि रेलवे स्टेशन का पिछले साल हुआ था उद्घाटन
15 किलोमीटर लंबा बना है रेलवे ट्रैक, महज 2 यात्री रोजाना करते हैं सफर

Jan 23, 2020 / 12:38 pm

Soma Roy

bichupali.jpg

Bichhupali Railway Station

नई दिल्ली। यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ओडिशा में बिछूपालि रेलवे स्टेशन (Bichhupali Railway Station) का निर्माण कराया गया था। 15 किलीमीटर लंबे इस ट्रैक को बनाने में कुल 115 करोड़ रुपये की लागत आई थी। मगर ये स्टेशन इन दिनों इतनी खस्ताहालत में है कि इसकी रोजाना की कमाई (earns) जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस स्टेशन की रोजाना की कमाई महज 20 रुपए है।
बुर्का पहनकर 17 साल की लड़की ने खेला फुटबाॉल तो दंग रह गए लोग

एक आरटीआई (RTI) में पूछे गए सवाल के जवाब में पता चला कि बिछूपालि रेलवे स्टेशन में रोज सिर्फ 2 यात्री सफर करते हैं। एक वर्ष बाद भी यहां यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इसलिए इस रेलवे स्टेशन से रेलवे की कमाई प्रतिदिन सिर्फ 20 रुपये है। यहां स्टेशन मास्टर समेत कुल चार कर्मचारी काम करते हैं।
train.jpeg
स्टेशन का खर्च करीब 3.5 लाख रुपये है। बिछूपाली से बलांगीर के बीच तीन कोच वाली दो पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। जिसमें एक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करती है, जबकि दूसरी ट्रेन दोपहर 1.30 बजे चलती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ओडिशा में बिछूपालि रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था।

Home / Hot On Web / 115 करोड़ रुपए की लागत से बना बिछूपालि रेलवे स्टेशन, कमाई होती है सिर्फ 20 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो