हॉट ऑन वेब

बिस्किट खाते ही मारा लकवा, अब कोर्ट ने दिया 222 करोड़ देने का आदेश

अमेरिकी मॉडल-एक्ट्रेस शांटेल ग्याकेलोन को पीनट बटर बिस्किट खाने के बाद ब्रेन डैमेज हो गया था। लास वेगास की अदालत ने उसके परिवार को 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 222 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है।

Apr 14, 2021 / 05:33 pm

Shaitan Prajapat

Brain damage

नई दिल्ली। कोई भी कंपनी मार्केट में जब अपना प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो उससे पहले उसको सभी प्रकार से जांचा परखा जाता है। सभी पेमाने प खरा उतरने के बाद उसको मार्केट में पेश किया जाता है। कई बार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद ग्राहकों पर उस पर उल्टा असर होता है। इसकी शिकायत करने के बाद कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाता है। साथ ही ग्राहक को रिफंड के रूप में कुछ राशि दी जाती है। ऐसा हुआ अमेरिकी मॉडल के साथ हुआ। एक्ट्रेस शांटेल ग्याकेलोन को पीनट बटर बिस्किट खाने के बाद ब्रेन डैमेज हो गया था। इसकी शिकायत करने के बाद लास वेगास की अदालत ने उसके परिवार को 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 222 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है।

मरीज की जा सकती है जान
साल 2013 की बात है जब लास वेगास में शांटेल ग्याकेलोन मैजिक फैशन ट्रेड शो में मॉडलिंग कर रही थीं। उस समय उनकी दोस्त तारा ने उन्हें दही के जैसा टेस्ट करने वाला योगर्ट और प्रेट्जेल दिया था। एक एक प्रकार से बिस्किट होता है और इसमें पीनट बटर भी शामिल था। शांट को पीनट बटर से एलर्जी थी। लेकिन वह इस बात से अनजानी थी कि बिस्किट में पीनट बटर भी है। यह खाने के बाद मॉडल की तबीयत खराब हो गई और वह एनाफायलेक्टिक शॉक में चली गई थीं। एलर्जी के कारण एनाफायलेक्टिक शॉक आता है। आमतौर पर यह फूड एलर्जी और कीड़े-मकोड़ों के काटने से होता है। ये काफी दुर्लभ होता है अगर समय पर इलाज नहीं मिलता है तो मरीज की जान भी जा सकती है।

यह भी पढ़े :— ये है ब्लैक एलियन! टैटू के चक्कर में कर ली जिंदगी खराब, अब बोलने में हो रही है परेशानी

24 घंटे परिवार करता है देखभाल
एनाफायलेक्सिस के चलते ब्लड प्रेशर कम हो सकता है और जीभ में सूजन आ सकती है और इंसान को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। शांटेल के वकील क्रिस मॉरिस का कहना था कि मेडिकवेस्ट नाम के अस्पताल में इलाज के बाद शांटेल का दिमाग कुछ मिनटों के लिए बंद हो गया था। 35 साल की शांटेल इस घटना से अब तक ठीक नहीं हो पाई। उन्हें अब भी लकवा मारा हुआ है। परिवार 24 घंटे उसकी देखरेख कर रहा। वह सिर्फ एक आई गेज कंप्यूटर की मदद से अपने आसपास लोगों से बातचीत कर पाती हैं।

यह भी पढ़े :— प्रकृति के आगे विज्ञान भी फेल, यहां हर वक्त गिरती है आसमानी बिजली

222 करोड़ रुपए देने के आदेश
इस मामले में लास वेगास की अदालत ने उनके मेडिकल खर्चे और मानसिक-भावनात्मक परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार को 29.5 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 222 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है। उनके इलाज में काफी पैसे खर्च हो रहे है। अदालत का फैसला आने के बाद उनके परिवार को थोड़ी राहत मिली है। शांटेल के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कम से कम अगले दो दशक तक अपनी जिंदगी ठीक से गुजार सकती हैं। वे इस धनराशि से अपनी बेटी के इलाज का खर्च उठाते रहेंगे।

Home / Hot On Web / बिस्किट खाते ही मारा लकवा, अब कोर्ट ने दिया 222 करोड़ देने का आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.