scriptकैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया अहम फैसला, साल 2021 तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई | Cambridge University to hold all lectures online until summer 2021 | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया अहम फैसला, साल 2021 तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ( Cambridge University ) सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझते हुए ये फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान “फेस-टू-फेस लेक्चर्स” नहीं होंगे।

नई दिल्लीMay 20, 2020 / 09:03 am

Piyush Jayjan

Cambridge University

Cambridge University

नई दिल्ली। कैम्ब्रिज ( Cambridge ) साल 2020-21 शैक्षणिक सत्र के सभी लेक्चर ( Lectures ) को ऑनलाइन करने वाली दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि हम सभी कोर्स की पढ़ाई को ऑनलाइन स्थानांतरित कर रहे है।

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ( Cambridge University ) के एक प्रवक्ता ने कहा, “इस महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी अपनी सलाह को लगातार बदल रही है। यह देखते हुए कि ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की गुंजाइश हमेशा बनी रहेगी। इसी वजह से यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान “फेस-टू-फेस लेक्चर्स” नहीं होंगे।

कई लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है मास्क लगाना, जानिए इसकी वजह

इस दौरान सभी लेक्चर्स ऑनलाइन कराए जाते रहेंगे और यह संभव है कि ये तब तक चले जब तक माहौल फेस टू फेस लेक्चर्स के अनुरूप ने हो। यह निर्णय अब नियोजन को सुविधाजनक बनाने के लिए लिया गया है, लेकिन हमेशा की तरह इस की समीक्षा की जानी चाहिए कि कोरोनोवायरस पर आधिकारिक सलाह के लिए क्या बदलाव होने चाहिए। ”

यूनिवर्सिटी में सभी लेक्चर मार्च में ऑनलाइन ( Online ) स्थानांतरित कर दिए गए थे। फिलहाल शिक्षा प्रमुखों द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि वर्तमान में यह सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं चल रही हैं कि ऑनलाइन “लेक्चर्स सर्वोत्तम गुणवत्ता के हो”।

तेंदुए ने किया हमला तो पॉर्कुपाइन ने चुभा दिए कांटे..देखें पूरा Video

इस सप्ताह की शुरुआत में विश्वविद्यालय की ओर से ये भी कहा गया कि इंग्लैंड ( England ) में छात्रों को “पूर्ण स्पष्टता” के साथ बताया जाना चाहिए कि कैसे पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा – इससे पहले कि वे शरद ऋतु के लिए विकल्प बनाते हैं। यदि पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाए जाते हैं तो भी विश्वविद्यालय पूरी फीस ले सकते हैं।

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्रों से कोई वादा नहीं किया है कि शरद ऋतु में सब कुछ सामान्य हो जाएगा। एक वर्चुअल एजुकेशन सिलेक्ट कमेटी को संबोधित करते हुए, TOS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकोला डैंड्रिज ने कहा कि छात्रों को बताया जाना चाहिए कि इस फैसले से उन्हें किस तरह का अनुभव प्राप्त होगा।

Home / Hot On Web / कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने किया अहम फैसला, साल 2021 तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो