script2020 में Coronavirus का कोहराम, हर 100 साल में कोई ना कोई महामारी, जानिए क्या है रहस्य | Coronavirus 2020 Viral Outbreaks at every 100 years claim know facts | Patrika News
हॉट ऑन वेब

2020 में Coronavirus का कोहराम, हर 100 साल में कोई ना कोई महामारी, जानिए क्या है रहस्य

– कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से दुनियाभर में 7500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,85,000 से ज्यादा लोगों इस वायरस ( COVID-19 ) से संक्रमित हो चुके हैं
– सोशल मीडिया पर भी कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की जा रही हैं। इसमें से कुछ सही हैं तो कुछ गलत
– वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि वैज्ञानिक सिद्घांत के अनुसार, प्रत्येक 100 साल में कोई ना कोई महामारी जरूर होती है

नई दिल्लीMar 18, 2020 / 11:53 am

Naveen

 Coronavirus

प्रत्येक 100 साल में कोई ना कोई महामारी जरूर होती है

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह से दुनियाभर में 7500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,85,000 से ज्यादा लोगों इस वायरस ( COVID-19 ) से संक्रमित हो चुके हैं। इस जानलेवा वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) तैयार नहीं हो सकी है। दुनिया के वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इसकी दवाई बनाने में जुटे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। लाखों लोगों को चपेट में ले चुका कोरोना वायरस 2020 की सबसे बड़ी महामारी है। सोशल मीडिया पर भी कोरोना से जुड़ी कई जानकारियां शेयर की जा रही हैं। इसमें से कुछ सही हैं तो कुछ गलत। इसी तरह की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सिर्फ छूने या छींकने से ही नहीं इंसानी मल से भी फैल रहा कोरोनावायरस, सैंपल टेस्ट निकला पॉजिटिव

प्रत्येक 100 साल में कोई न कोई महामारी ( One Epidemic in 100 Years Viral Post )
वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि वैज्ञानिक सिद्घांत के अनुसार, प्रत्येक 100 साल में कोई ना कोई महामारी जरूर होती है। प्रकृति वास्तव में रहस्मयी है। पोस्ट में कई महामारियों का जिक्र भी किया गया है। जिसमें 1720 में प्लेग, 1820 में कॉलेरा यानी हैजा, 1920 में स्पेनिश फ्लू और 2020 में कोरोन…।

Coronavirus: सेना पर मंडराया कोरोना का खतरा, कोलकाता में दो और लद्दाख में एक जवान चपेट में

क्या है सच्चाई ?
चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। चीन में हाहाकार मचाने के बाद इस वायरस ने अन्य देशों को भी चपेट में ले लिया। अब तक 180 देशों में यह वायरस फैल चुका है और अब तक 7500 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है और तथ्यों को गलत दिखाया गया है। पोस्ट में बताया गया कि 1720 में ब्लैक डेथ यानी प्लेग फैला था, जबकि अमेरिका के ह्यूमन जीनोम रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक डेथ 1347 से 1351 में फैला था। इसी तरह पोस्ट में दावा किया गया कि कॉलेरा यानी हैजा 1820 में फैला था, लेकिन द लैंसेट के रिपोर्ट के अनुसार यह 1817 से 1923 के बीच फैला था। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक स्पेनिश फ्लू 1918 में फैला था। इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता का भी कहना है कि इस तरह का कोई संयोग नहीं है।

Home / Hot On Web / 2020 में Coronavirus का कोहराम, हर 100 साल में कोई ना कोई महामारी, जानिए क्या है रहस्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो