scriptCoronavirus: क्या शराब पीने से Covid-19 से बच सकते हैं? रिसर्च में आया सामने | coronavirus alcohol protect you covid-19 know myths vs facts | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Coronavirus: क्या शराब पीने से Covid-19 से बच सकते हैं? रिसर्च में आया सामने

-देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या ( Coronavirus ) में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। -कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए अल्कोहल सैनिटाइजर ( Alcohol Based Hand Sanitizer ) से बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दी जा रही है। -लेकिन, क्या अल्कोहल शराब ( Can Ethyl Alcohol Kill Covid-19 Virus ) पीने से कोरोना वायरस संक्रमण कम हो सकता है। -ऐसे दावे किया जा रहे हैं कि शराब पीने से SARS-CoV-2 से लोग सुरक्षित रह सकते हैं।

नई दिल्लीJul 06, 2020 / 12:40 pm

Naveen

coronavirus alcohol protect you covid-19 know myths vs facts

Coronavirus क्या शराब पीने से Covid-19 से बच सकते हैं? जानें सच

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या ( coronavirus ) में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए अल्कोहल सैनिटाइजर ( Alcohol Based Hand Sanitizer ) से बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दी जा रही है। लेकिन, क्या अल्कोहल शराब ( Can Ethyl Alcohol Kill COVID-19 virus ) पीने से कोरोना वायरस संक्रमण कम हो सकता है। ऐसे दावे किया जा रहे हैं कि शराब पीने से SARS-CoV-2 से लोग सुरक्षित रह सकते हैं। यूरोपीय विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, शराब COVID-19 जैसी किसी भी बीमारी से बचाव नहीं करता। लेकिन, शराब पीने से COVID-19 का खतरा बढ़ सकता है।

क्या है मिथक बनाम तथ्य
बता दें कि लोगों के बीच कोरोना वायरस और शराब पीने को लेकर कई तरह के मिथक हैं।

Corona Vaccine : केंद्र का दावा – भारत में ह्यूमन ट्रायल को मंजूरी महामारी के अंत की शुरुआत

coronavirus_treatment_02.jpg

मिथक 1: शराब का सेवन वायरस को नष्ट कर सकता है
तथ्य: शराब का सेवन SARS-CoV-2 को नष्ट नहीं करता है। बैक्टीरिया और वायरस के कुछ रूपों को मारने के लिए 60-90% जैसे अल्कोहल की उच्च सांद्रता संभव है। हालांकि, शराब त्वचा पर मौजूद वायरस को मारने में सक्षम है।

मिथक 2: शराब पीने से इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है
तथ्य: शराब इम्यून सिस्टम पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती है। यूरोपीय डब्ल्यूएचओ के अनुसार, एक वायरल संक्रमण से लड़ने के लिए शराब इम्यून सिस्टम का समर्थन करने में कोई भूमिका नहीं निभाता है। यह संभव है कि अत्यधिक शराब का उपयोग इम्यून सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

मिथक 3: शराब सांस की हवा में वायरस को मार देती है
तथ्य: शराब मुंह को कीटाणुरहित नहीं करती है और न ही सुरक्षा प्रदान करती है। अल्कोहल सांस की हवा में वायरस से सुरक्षा प्रदान नहीं करता है। शराब पीने से संक्रमण का खतरा कम नहीं होगा।

coronavirus__th02.jpg

शराब और इम्यून सिस्टम
शराब इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। यह निमोनिया और ट्यूबरक्लोसिस जैसे कुछ संक्रामक रोगों के जोखिम को भी बढ़ा सकता है। अल्कोहल रिसर्च जर्नल में 2015 के अनुसार, शराब इम्यून कोशिकाओं को ठीक से काम करने से रोक सकती है। यह संक्रमण से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम की क्षमता को कम करता है। JAMA इंटरनल मेडिसिन के एक अध्ययन के अनुसार, COVID-19-प्रेरित निमोनिया वाले 201 लोगों में से, 41.8% को एक्यूट रेसिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) था। शराब से एआरडीएस विकसित होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

शराब और मानसिक स्वास्थ्य
COVID-19 महामारी के दौरान, लोग तनाव, अवसाद और चिंता से जुझ सकते हैं। इससे कुछ लोग अधिक शराब का सेवन कर सकते हैं, जो आमतौर पर होता है। हमेशा की तरह कार्य करने के लिए, मस्तिष्क को न्यूरोट्रांसमीटर का संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होती है। शराब इस संतुलन को बाधित कर सकती है। शराब के सेवन से समय के साथ चिंता के लक्षण भी बिगड़ सकते हैं।

शराब कैसे प्रभावित करती है?
कुछ बीमारी के दौरान शराब पीने से व्यक्ति की तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है। जिसमें जी मिचलाना, उल्टी, सिर दर्द, चक्कर आना, बेहोश हो सकते हैं।

Home / Hot On Web / Coronavirus: क्या शराब पीने से Covid-19 से बच सकते हैं? रिसर्च में आया सामने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो