scriptकटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हाथी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल | Elephant climbed tree to eat jackfruit | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हाथी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) साकेत बडोला ( Saket Badola ) ने अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हाथी ( Elephant ) अपने सूंड से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है।

नई दिल्लीMay 26, 2020 / 09:46 am

Piyush Jayjan

Viral video

Viral video

नई दिल्ली। हर रोज सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जानवरों का कोई न कोई वीडियो धूम मचा रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया में खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी कटहल ( Jackfruit ) खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है।

महज 90 रुपए के खर्च पर की जा सकेगी कोरोना की जांच, 30 मिनट में आ जाएगी रिपोर्ट

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हाथी अपने सूंड से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए साकेत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जब कटहल ( Jackfruit ) से इतना प्यार हो तो पेड़ पर चढ़ना भला कौन सी बड़ी बात है।

https://twitter.com/Saket_Badola/status/1264540273255886848?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/monica_ahlawat/status/1264717678968635392?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/AmbikaBudakoti/status/1264798738712686592?ref_src=twsrc%5Etfw

इस वीडियो के शुरुआत में ही देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी ( Elephant ) कटहल खाने के लिए पेड़ ( Tree ) पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। अब तक इस वीडियो 2 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है।

जॉन हॉपकिंस और मिशिगन यूनिवर्सिटी के कोरोना मॉडल से मिली चेतावानी, भारत में जुलाई में चरम पर पहुंच जाएगा Covid-19 संक्रमण

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ( Viral ) हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह वीडियो देखने के बाद मुझे बेहद खुशी हुई। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा हाथी चाहे कुछ भी करें वो बेहद क्यूट लगता है।

 

Home / Hot On Web / कटहल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा हाथी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो