scriptसंसद भवन में है देश की सबसे सस्ती कैंटीन, कम से कम रुपये में मिलता है अमीरों को खाना | Food items available in cheaper rate in Indian parliamentary canteen | Patrika News
हॉट ऑन वेब

संसद भवन में है देश की सबसे सस्ती कैंटीन, कम से कम रुपये में मिलता है अमीरों को खाना

हम यहां बात कर रहे हैं ‘इंडियन पार्लियामेंट कैंटीन’के बारे में जहां कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन कम से कम रेट में मिलते हैं।

नई दिल्लीSep 19, 2018 / 02:12 pm

Arijita Sen

food

संसद भवन में है देश का सबसे सस्ता कैंटीन, कम से कम रुपये में मिलता है अमीरों को खाना

नई दिल्ली। भारत एक ऐसा देश जहां आज भी करोड़ों की तादात में लोग भूखे पेट सोते हैं। गरीबी और खाने की बर्बादी के चलते आज भी यहां इंसान भूखे पेट रहने को मजबूर है। दो जून की रोटी कमाने के लिए इंसान दिन-रात मेहनत करता है तब जाकर कही उसे खाने को मिलता है।

संसद भवन

हालांकि कई ऐसी जगहें भी हैं जहां इन निम्न श्रेणी के लोगों के लिए फ्री में या कम रेट में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इन जगहों में इंसान कम पैसे में भरपेट भोजन कर सकता है।आज हम आपको एक ऐसे ही कैंटीन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बहुत ही चीप रेट में उच्च क्वालिटी के फूड आइटम्स मिलते हैं। हालांकि अंतर इसमें बस इतना है कि यह कैंटीन गरीबों के लिए नहीं बल्कि अमीरों के लिए है।

canteen
हम यहां बात कर रहे हैं ‘इंडियन पार्लियामेंट कैंटीन’ के बारे में जहां कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन कम से कम रेट में मिलते हैं। अब यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लीजिए :
ब्रेड एंड बटर- 6 रु

चपाती- 2 रु

चिकन करी- 50 रु

चिकन कटलेट प्लेट- 41 रु

चिकन तंदूरी- 60 रु

कॉफी- 5 रु

डोसा प्लेन- 12 रु
फिश करी- 40 रु

हैदराबादी चिकन बिरयानी- 65 रु

मटन करी- 45 रु

उबले चावल- 7 रु

सूप- 14 रु

Thali

दुख की बात तो यह है कि यह आम आदमी के लिए नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही है। जहां मार्केट में 10 रुपये के नीचे चाय और 20 से कम की काफी नहीं मिलती वहां इतने कम रुपये में स्वादिष्ट पकवानों का मिलना वाकई में लाजवाब है। लगभग 80,000 रुपए महीना कमाने वाले संसद मैंबरों को भरपेट भोजन के लिए इतनी कम कीमत अदा करनी पड़ती है वही आज की महंगाई के दौर में सुबह से शाम चप्पल घिसने वाले मजदूरों को या आम इंसान को एक प्लेट थाली के लिए अच्छा खासा पैसा इकट्ठा करना पड़ता है। वाकई में यह काफी आश्चर्य की बात है।

 

Home / Hot On Web / संसद भवन में है देश की सबसे सस्ती कैंटीन, कम से कम रुपये में मिलता है अमीरों को खाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो