scriptआठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा | Having less than 8 hours may give you depression | Patrika News
हॉट ऑन वेब

आठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा

अगर आप आठ घंटे से कम नींद ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। एक शोध के मुताबिक, आठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा बढ़ सकता है।

Jan 06, 2018 / 11:14 pm

जमील खान

Lack Of Sleep

अगर आप आठ घंटे से कम नींद ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। एक शोध के मुताबिक, आठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। नियमित तौर पर नींद में बाधा पडऩे से नकारात्मक विचारों से ध्यान हटाने में मुश्किल हो सकती है। शोधकर्ताओं ने कहा कि अपर्याप्त नींद लेने से व्यक्ति के आसपास के नकारात्मक विचार उसके जीवन में दखल देते रहते हैं।

Home / Hot On Web / आठ घंटे से कम सोने से अवसाद का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो