scriptइस महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की कैब ड्राइवर ने बचाई जान, अब पुलिस करेगी सम्मानित | Hero taxi driver rescues pregnant woman from human trafficker | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इस महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की कैब ड्राइवर ने बचाई जान, अब पुलिस करेगी सम्मानित

कैब ड्राइवर ने एक गर्भवती महिला को जिस्मफरोशी के दलदल में फंसने से बचा लिया
खराब हालत में देखकर कैब ड्राइवर उसे लेकर सीधे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया

नई दिल्लीOct 01, 2019 / 04:20 pm

Priya Singh

new.png

नई दिल्ली। जब कोई अनजान शख्स किसी की मदद को आगे आता है तो उसका सुर्खियां बतराना लाज़मी है। ब्रिटेन का एक कैब ड्राइवर ऐसे ही सुर्ख़ियों में आ गया जब उसने एक गर्भवती महिला को जिस्मफरोशी के दलदल में फंसने से बचा लिया। दरअसल एक कैब ड्राइवर को आदेश दिए गए थे कि उसे एक महिला को लेकर वेश्यालय जाना है। लेकिन जब वह महिला से मिला तो उसे पता चला कि वह गर्भवती है और परेशान है। उसे इस हालत में देखकर कैब ड्राइवर उसे लेकर सीधे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया।

23साल के शिक्षक के चेहरे को देख आप भी हो जाएगें हैरान, ये बच्चा है या जवान

demo.jpg

पुलिस ने जांच में एक शख्स का नाम सामने आया। विले रॉबर्ट एनेस्कू नाम के उस शख्स को इस मामले में दोषी पाया गया। रॉबर्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में जमानत मिलने के दौरान वह फरार हो गया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे 9 साल की सजा सुनाई है। पुलिस का कहना है कि कैब ड्राइवर की सूझ-बूझ से महिला को ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बचाया जा सका इसके लिए वे उसका सम्मान करेंगे।

पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा के लिए लगा दी पूरे पाकिस्तान की फौज! वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

mirror.co.uk के मुताबिक, कैब ड्राइवर का नाम ताहिर महमूद है। ताहिर के इस कदम की वजह से भारी मात्रा में लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। पुलिस को पीड़ित महिला ने बयान दिया कि उसे पैसों की ज़रूरत थी इसलिए उसे मसाज वर्कर की नौकरी के लिए रॉबर्ट ने बुलाया था। लेकिन वहां जाते ही उससे जबरन वेश्यालय में भेज दिया गया। महिला का कहना है कि रोमानिया की रहने वाली है और ब्रिटेन में बंधक बनाक रखा गया था। हालांकि, पीड़ित महिला को फरवरी 2018 में रेस्क्यू किया था। लेकिन कैब ड्राइवर के इस केस में रोल का खुलासा अब जाकर हुआ है।

Home / Hot On Web / इस महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की कैब ड्राइवर ने बचाई जान, अब पुलिस करेगी सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो