scriptInteresting facts about why traffic signal colours were chosen | ट्रैफिक लाइट्स का रंग क्यों होता है लाल, पीला और हरा? जानिए दिलचश्प फैक्ट्स | Patrika News

ट्रैफिक लाइट्स का रंग क्यों होता है लाल, पीला और हरा? जानिए दिलचश्प फैक्ट्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2023 05:40:27 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Traffic Signal Colour Facts: ट्रैफिक सिग्नल पर लाल, पीली और हरी लाइट्स के बारे में तो सबको पता होता है। इनके नियम भी लगभग सभी को पता होते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स के लिए इन 3 रंगों को ही क्यों चुना गया? आइए जानते हैं इसके पीछे के दिलचस्प फैक्ट्स।

traffic_signal_lights.jpg
Traffic Signal Lights

रोड पर कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर या अन्य कोई वाहन चलाने वाले लोगों के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इनमें सबसे प्रमुख है ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन। रोड सेफ्टी के लिए बनाए गए इन नियमों का ध्यान रखना सभी के लिए ज़रूरी होता है। ट्रैफिक नियमों की यूँ तो एक लिस्ट होती हैं, पर इनमें से कुछ नियम ज़्यादा प्रमुख होते हैं। ट्रैफिक नियमों की बात की जाए और ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) लाइट्स के नियमों का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ट्रैफिक लाइट्स 3 रंगों की होती हैं। लाल, पीली और हरी। इनके नियम भी लगभग सभी को पता होते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा हैं कि ट्रैफिक सिग्नल की लाइट्स के लिए इन तीनों रंगों को ही क्यों चुना गया? इसके पीछे कुछ दिलचस्प फैक्ट्स हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.