scriptभारत में जल्द लांच होगा Nokia 9.3 PureView, जानें कीमत और फीचर | Nokia 9.3 PureView to be launched soon in India, know price | Patrika News
हॉट ऑन वेब

भारत में जल्द लांच होगा Nokia 9.3 PureView, जानें कीमत और फीचर

Nokia 9.3 PureView फोन अगले महीने लांच हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक Nokia 9.3 PureView को भी Amazon पर सेल किया जाएगा और इसकी कीमत 68,990 रुपए रखी गई है।

Sep 04, 2020 / 02:43 pm

Vivhav Shukla

Nokia 9.3 PureView to be launched soon in India, know price

Nokia 9.3 PureView to be launched soon in India, know price

नई दिल्ली। Nokia एक बार फिर से भारतीय बाजार पर पकड़ बनाने में जुट गई है। HMD Global का पहला 5G स्मार्ट फोन 5G यूरोपीय बाजार में लांच करने बाद कंपनी एक और धमाकेदार फोन लांच करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम है Nokia 9.3 PureView। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ये फोन अगले महीने लांच कर सकती है।

CSK को एक और झटका, IPL 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं हरभजन सिंह !

रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 9.3 PureView में Snapdragon 865 SoC का प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को गेमिंग के लिए बनाया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल रियर और 48 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन को Under display camera के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही ये फोन Wireless charging के साथ आ सकता है। इस फोन में Bezel Lace Display दिया गया है।

Rakul Preet ने बिखेरे हुस्न के जलवे, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Nokia 9.3 PureView 5G के साथ आने वाला है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 9.3 का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। पुराने वेरियंट की तरह इसमें भी 5 रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

सुरेश रैना के लिए IPL 2020 में वापसी के सारे रास्ते बंद! CSK ने WhatsApp ग्रुप से किया बाहर

वहीं हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया फोन Nokia 5.3 को भारत में लांच किया था। नोकिया 5.3 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलते हैं। नोकिया 5.3 को तीन रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। इस फोन में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी वाला फोन 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

आमिर खान पर टूटा दुखों का पहाड़, उनके सबसे करीबी ‘गुरू’ का हुआ निधन

Nokia 5.3 को Amazon और Nokia वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक Nokia 9.3 PureView को भी Amazon पर सेल किया जाएगा। फिलहाल Nokia 9.3 PureView की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत 68,990 के आस पास होगी।

Home / Hot On Web / भारत में जल्द लांच होगा Nokia 9.3 PureView, जानें कीमत और फीचर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो