एक कप चाय बनी जान की दुश्मन, रेल पटरी के नीचे आने से बाल-बाल बचे
नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2021 07:21:23 pm
- Slipped from train : ट्रेन का छूटता देख जल्दबाजी में चढ़ने के चक्कर में हुआ हादसा
- जीआरपी और आरपीएफ के जवान ने मिलकर बचाई युवक और युवती की जान


Slipped from train
नई दिल्ली। ट्रेन का सफर जहां लोगों को सहूलियत देता है, तो वहीं कई बार इसमें बरती गई थोड़ी-सी लापरवाही जान का दुश्मन भी साबित हो सकता है। दिल को दहला देने वाली ऐसी एक घटना चक्रधरपुर रेल मंडल से
सामने आई है। जहां के राउरकेला रेलवे स्टेशन पर चाय लेना तीन लोगों को भारी पड़ सकता था। मगर ऐन वक्त पर जवानों की मदद से युवक-युवती को ट्रेन के नीचे आने से बचाया गया।