हॉट ऑन वेब

शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद तो लोगों ने कहा चीन के पास जाओ

शोएब अख्तर ने ( Shoaib Akhtar ) ने भारत और पाकिस्तान को मिलकर कोरोनावायरस महामारी ( CoronaVirus ) का सामना करने का अनुरोध किया है।

Apr 09, 2020 / 12:11 pm

Piyush Jayjan

Shoaib Akhtar

नई दिल्ली। जब पूरी दुनिया कोरोना ( Coronavirus ) की मार झेल रही है तब हर कोई एक-दूसरे की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इसी आस में पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने देश की मदद के लिए भारत से गुहार लगाई।

शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ) ने कहा कि अगर भारत इस मुश्किल वक़्त में हमें 10,000 वेंटिलेटर्स 9 Ventilators ) देता है तो इसे पाकिस्तान ( Pakistan ) जिंदगी भर याद रखेगा। इसी बात पर भारतीय लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर खिंचाई की।

पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र हैं भारत की सबसे धीमी स्पीड से चलने वाली ट्रेन

शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ) ने कहा कि हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश ही कर सकते हैं..बाकी अधिकारियों को तय करना होता है..वैसे संकट के इस समय में ये सीरीज ( Series ) होती है तो मैच के रिजल्ट ( Result ) पर कोई भी देश निराश नहीं होगा।

https://twitter.com/hashtag/Pakistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसी के साथ शोएब ने कहा कि अगर विराट कोहली ( Virat Kohli ) शतक जड़ेंगे तो हम खुश होंगे और बाबर आजम शतक जड़ेंगे तो आप खुश होंगे.. इसमें जीत दोनों देश की होगी। ट्विटर पर भारतीयों को उनका प्रस्ताव बिलकुल रास नहीं आई और उल्टे उन्हें चीन से मदद मांगने की सलाह दे डाली।

एक यूजर ने लिखा, ”शोएब अख्तर आप ये प्रस्ताव अपने सबसे करीबी दोस्त चीन के पास लेकर जाएं तो बेहतर होगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए चीन और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज अच्छा ख्याल हो सकता है।

हर्ष गोयंका के ट्वीट पर आगबबूला हुए धोनी के फैंस, लोग बोले फिर से माही को बनाना कप्तान

हालांकि सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शोएब के समर्थन में भी कई लोग नज़र आए। एक भारतीय यूजर ने कहा कि यह सभी के लिए मुश्किल दौर है और ऐसे में हमें आपसी दुश्मनी को दूर रखकर हर लिहाज से एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Home / Hot On Web / शोएब अख्तर ने मांगी भारत से मदद तो लोगों ने कहा चीन के पास जाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.