scriptSwitzerland baker makes world’s largest wearable cake dress | स्विट्ज़रलैंड के बेकर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ड्रेस रूपी पहना जाने वाला केक, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम | Patrika News

स्विट्ज़रलैंड के बेकर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा ड्रेस रूपी पहना जाने वाला केक, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 01:50:27 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Guinness World Record: स्विटरलैंड के एक बेकर ने हाल ही में एक केक बनाया है। पर यह केक नॉर्मल केक से बिलकुल अलग है। इस केक की खास बात है कि यह एक ड्रेस रूपी केक है और इसे खाने के साथ ही पहना भी जा सकता है। हाल ही में इस ड्रेस रूपी केक का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है।

guinness_world_record_for_largest_cake.jpg
World’s largest wearable cake dress

दुनिया में ;अलग-अलग टैलेंट्स रखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। अलग-अलग लोगों में अलग-अलग टैलेंट होता है और उसे दिखाने का तरीका भी। ऐसा ही टैलेंट है स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) की एक बेकर में। इस बेकर का नाम नताशा कोलिन किम फाह ली फोकस (Natasha Coline Kim Fah Lee Fokas) है और वह केक बनाती है। नताशा अलग-अलग डिज़ाइन के केक बनाती है, पर हाल ही में नताशा ने एक ऐसा केक बनाया जिसे देखकर लोगों को एक बार तो ऐसा लगता है कि यह केक हो ही नहीं सकता। नताशा ने इस केक को ड्रेस रूपी (Cake Dress) बनाया है और इसे पहना भी जा सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.