scriptथाईलैंड के लिए खेवनहार बना हिंदुस्तान, बच्चों को गुफा से निकालने में की ये बड़ी मदद | thailand pm said thanks to india for offering help in thai cave rescue | Patrika News
हॉट ऑन वेब

थाईलैंड के लिए खेवनहार बना हिंदुस्तान, बच्चों को गुफा से निकालने में की ये बड़ी मदद

गुफा में फंसे 12 बच्चे और उनके कोच के सकुशल निकलने के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत का खास तौर पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम भारतीयों के प्रति आभारी हैं

Jul 11, 2018 / 10:07 am

Priya Singh

thailand pm said thanks to india for offering help in thai cave rescue

थाईलैंड के लिए खेवनहार बना हिंदुस्तान, बच्चों को गुफा से निकालने में की ये बड़ी मदद

बैंकॉक। थाईलैंड के उत्तर में स्थित दुनिया की सबसे दुर्गम गुफा से 12 फुटबॉलर बच्चों और उनके कोच को आखिरकार मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गुफा में फंसे जूनियर फुटबाल टीम के बच्चे और उनके कोच सहित 13 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन इतना आसान नहीं था। इन बच्चों और कोच को निकालने की मदद के लिए विश्व भर से विशेषज्ञ थाईलैंड पहुंचे थे। दुनिया की सबसे दुर्गम गुफा मेंलेकिन 13 लोगों का रेस्क्यू करने में भारत सरकार ने भी अहम योगदान दिया था। गुफा में फंसे 12 बच्चे और उनके कोच के सकुशल निकलने के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत का खास तौर पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम भारतीयों के प्रति आभारी हैं उनका यह योगदान हमारे लिए काफी मददगार साबित हुआ।

thailand pm said thanks to india for offering help in thai cave rescue

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, थाईलैंड सरकार ने फंसे बच्चों को निकालने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी थी। भारत की तरफ से इस रेस्क्यू में योगदान के तौर पर भारत ने हैवी केबीएस फ्लडपंप थाईलैंड भेजा था, इसी हैवी केबीएस फ्लडपंप से गुफा मेंलेकिन में पानी का स्तर कम किया गया जिससे फंसे बच्चों और उनके कोच को बचाने में बहुत मदद मिली। गौरतलब है कि गुफा में बचने वाले 12 युवा खिलाड़ी 11 से 16 आयुवर्ग के बीच थे। उनके साथ 25 वर्षीय कोच भी उसी थियाम लुआंग नामक गुफा में 23 जून को फंस गया था, जो उत्तरी थाईलैंड के चियांग राई प्रांत में है।

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को ‘यमराज’ की नसीहत, नहीं पहना हेलमेट तो स्वयं पधारेंगे घर

 

thailand pm said thanks to india for offering help in thai cave rescue

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के आदेश पर केबीएस का हैवी फ्लडपंप महाराष्ट्र के सांगली जिला स्थित किर्लोस्कर समूह की कंपनी से भेजा गया था। किर्लोस्कर कंपनी के डिजाइनर हेड प्रसाद कुलकर्णी बीते शुक्रवार की रात को हैवी फ्लडपंप लेकर थाईलैंड रवाना हुए थे। इस हैवी फ्लडपंप के जरिए गुफा से पानी निकालने का काम शुरू किया गया जिससे रेस्क्यू में काफी मदद मिली।

Home / Hot On Web / थाईलैंड के लिए खेवनहार बना हिंदुस्तान, बच्चों को गुफा से निकालने में की ये बड़ी मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो