मजदूर दिवस: इस शख्स ने दिया था दुनिया के मजदूरों को एक मंच पर इकट्ठे होने का नारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको काफी बुरा लगता है क्योंकि आपको मोटा हर्जाना भरना पड़ता है लेकिन गुजरात के एक युवक के लिए चालान खुशियों की सौगात लेकर आया है और चालान काटे जाने के लिए उसने पुलिसवालों का शुक्रियाअदा किया है। आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये बिल्कुल सच है। दरअसल जब चालान इस युवक के घर पर पहुंचा तब उसमें घरवालों ने एक ऐसी चीज देखी जिसके बाद घरवालों ने तुरंत की इस युवक की शादी करवा दी।
दरअसल आजकल जो ई-चालान आपके घहर पहुंचाया जाता है उसमें आपके वाहन की तस्वीर भी दिखाई देती है। अहमदाबाद ( Ahmedabad ) में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शनिवार को वत्सल पारेख नाम के युवक के घर जो चालान भेजा गया था उसमें इस युवक का फोटो था। इसमें बाइक पर उसकी प्रेमिका भी बैठी दिख रही थी। परिजन ने लड़की के बारे में पूछा तो युवक ने बताया कि वह उसके साथ रिलेशन में है। बस इतना पता चलते ही युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार से बात करके इन दोनों की शादी फिक्स करवा दी।
भारत में मजदूर दिवस मनाने से पहले 80 देशों में मनाया जाता था ये दिन, जानें भारत के किस शहर में हुई थी इसकी शुरुआत शादी तय होने के बाद युवक ने इस चालान के लिए अहमदाबाद पुलिस को ट्विटर के जरिए धन्यवाद भी दिया। युवक ने ट्विटर पर अहमदाबाद पुलिस को टैग करते हुए लिखा- ‘मुझे डाक के जरिए पुलिस का मेमो मिला। इसके साथ एक बेहद हास्यास्पद घटना भी हुई। इस मेमो के साथ आई फोटो में मैं और मेरी गर्लफ्रेंड दिख रहे थे। पहले मेरे माता-पिता उसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन इस मेमो के कारण वह अब सब जान गए हैं।’