scriptनदी में कलाबाजियां खाती दिखी डॉल्फिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Video of dolphin seen diving in Ganga river viral on social media | Patrika News
नई दिल्ली

नदी में कलाबाजियां खाती दिखी डॉल्फिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत ( India ) में डॉल्फिन ( Dolphin ) को नेशनल एक्वाटिक एनिमल के रूप में मान्यता मिली है, वहीं इसे लुप्त प्रजाति में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीApr 28, 2020 / 06:57 pm

Piyush Jayjan

Ganga River

Ganga River

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियां बटोर रहा होता है। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब चर्चा में है। जो वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है वो मेरठ की गंगा नदी का है जिसमें डॉल्फिन ( Dolphin ) गोते लगाती दिखाई दे रही है।

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर ( IFS ) आकाश दीप वर्धवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। आकाश ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लुप्त प्रजाति होते हुए नेशनल एक्वाटिक एनिमल डॉल्फिन को इस तरह से गंगा नदी में देखना वाकई किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

छात्रा ने पीएम मोदी की बनाई खास तस्वीर, सोशल मीडिया पर बटोर रही है सुर्खियां

आपको बता दें कि डॉल्फिन की यह खास प्रजाति‍ देख नहीं सकती क्योंकि इनकी आंखों की तरह ही दो छोटे स्लिट्स होते हैं। डॉल्फिन हमेशा मीठे और साफ पानी में पाई जाती है। इसलिए ज्यादातर डॉल्फिन भारत, बांग्लादेश और नेपाल की गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों में पाई जाती हैं।

भारत में डॉल्फिन मछली ( Dolphin Fish ) को नेशनल एक्वाटिक एनिमल के रूप में मान्यता मिली है, वहीं इसे लुप्त प्रजाति भी माना जाता है लेकिन इस तरह से गंगा नदीं में डॉल्फिन को गोते लगाते हुए देख सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कोरोना से जंग जीतने की जद्होजह्द, पुलिस मास्क बना निभा रही हैं इंसानियत का फर्ज

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस वीडियो को अब तक 10,000 से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि लॉकडाउन ( Lockdown ) का असर जंगली जानवर से लेकर जलीय प्रजाति‍यों ( Aquatic Species ) पर भी दिख रहा है।

 

 

Home / New Delhi / नदी में कलाबाजियां खाती दिखी डॉल्फिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो