scriptयहां दो ईवीएम, उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने के चलते | There are two EVMs here because of the large number of candidates | Patrika News
हुबली

यहां दो ईवीएम, उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने के चलते

चिक्कोड़ी में 18 उम्मीदवार चुनाव में

हुबलीApr 28, 2024 / 05:48 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

elections

evm

कर्नाटक के चिक्कोड़ी लोकसभा के लिए 7 मई को होने वाले मतदान के लिए दो बैलेट यूनिट (ईवीएम) की जरूरत होगी। अधिक संख्या में उम्मीदवारों के चुनाव लडऩे के चलते ऐसा करना पड़ रहा है। दरअसल एक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के नाम रहते हैं लेकिन चिक्कोड़ी में 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में दो उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त बैलेट पेपर की जरूरत होगी। निर्वाचन क्षेत्र में 1,896 मतदान केंद्र हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 419 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,477 मतदान केन्द्र हैं। सबसे अधिक 260 मतदान केंद्र निप्पानी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 219 मतदान केंद्र कुदाची में हैं। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण चुनाव आयोग 3,784 बैलेट यूनिट का उपयोग करेगा। चुनाव अधिकारी और जिला परिषद के सीईओ राहुल शिंदे ने कहा, हमने पहले ही निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक संख्या में बैलेट यूनिट प्राप्त कर ली हैं और उन्हें वितरित कर दिया है। हमें आपात स्थिति में उपयोग के लिए अतिरिक्त 20 फीसदी ईवीएम भी मिली हैं।

Home / Hubli / यहां दो ईवीएम, उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने के चलते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो