scriptतेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर के घर ACB का छापा, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त | ACB Raid ON Telugu Ganga Project Deputy Collector Home In Nellore | Patrika News
हैदराबाद

तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर के घर ACB का छापा, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

(ACB) एसीबी (Anti Corruption Bureau) को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए यह (ACB Raid) छापा (Telugu Ganga Project) मारा गया। एसीबी (M Lakshmi Narasimha) आरोपी (Telugu Ganga Project Special Deputy Collector) के घर पहुंची तो दंग रह गई…

हैदराबादOct 10, 2019 / 06:45 pm

Prateek

Anti Corruption Bureau,ACB,Telugu Ganga Project,M Lakshmi Narasimha,Telugu Ganga Project Special Deputy Collector

तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर के घर ACB का छापा, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

(नेल्लोर): आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने गुरुवार को तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर एम. लक्ष्मी नरसिम्हा के घर छापेमारी की। एसीबी ने करोड़ों की अवैध संपत्ति, स्वर्ण आभूषण और नकदी जब्त की।

 

Anti Corruption Bureau,ACB,Telugu Ganga Project,M Lakshmi Narasimha,Telugu Ganga Project Special Deputy Collector
तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर एम लक्ष्मी नरसिम्हा IMAGE CREDIT:

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एम लक्ष्मी नरसिम्हा के पास आय से अधिक समपत्ति होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। अलग-अलग टीमें 6 जगहों के लिए रवाना की गई।

 

यह संपत्ति की गई जब्त

तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर के घर ACB का छापा, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

नेल्लोर जिला समेत प्रकाशम् जिला और पश्चिम गोदावरी ज़िले समेत कुल 6 जगहों पर एक समय पर छापेमारी की गई। नेल्लोर में दो मंजिला इमारत समेत कवली में एक शॉपिंग मॉल में दुकान और अलग-अलग ज़िलों में अवैध संपत्ति के दस्तावेज मिले। सोने और चाँदी के आभूषण के साथ-साथ नकदी भी भरी मात्रा में जब्त कि गई। इस तरह जब्त की गई कुल संपत्ति की अनुमानित कीमत 20 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही है।

Home / Hyderabad / तेलुगु गंगा प्रोजेक्ट के स्पेशल डिप्टी कलेक्टर के घर ACB का छापा, 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो