scriptकोरोना : 100 सैंपल जांच में 18 पॉजिटिव मिल रहे | Corona: 18 positives found in 100 sample investigations | Patrika News
रायपुर

कोरोना : 100 सैंपल जांच में 18 पॉजिटिव मिल रहे

अच्छे संकेत : 24 घंटे में प्रदेश में 11867 मरीज, 12657 स्वस्थ-नए हॉटस्पॉट में भी 1000 से कम मिल रहे मरीज
प्रदेश की स्थिति-
कुल संक्रमित- 863343एक्टिव- 125104
डिस्चार्ज- 727497मौतें- 10742
 

रायपुरMay 11, 2021 / 12:40 am

ramendra singh

कोरोना : 100 सैंपल जांच में 18 पॉजिटिव मिल रहे

कोरोना : 100 सैंपल जांच में 18 पॉजिटिव मिल रहे

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में गिरावट शुरू हो चुकी है। 4 मई के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन कम हो रही है। सोमवार को 11867 मरीज मिले। बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए हॉटस्पॉट बने जांजगीर चांपा, रायगढ़ और कोरबा में भी 1000 से कम मरीज मिले। रायपुर में 871 मरीज मिले। वहीं 12657 मरीज स्वस्थ हुए। यही वजह है कि अब 125104 एक्टिव मरीज रह गए हैं। 5 अप्रैल 2021 को राज्य की संक्रमण दर 18 प्रतिशत थी, मगर यह अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 30.3 प्रतिशत जा पहुंची, जो 10 मई को दोबारा 18 प्रतिशत पर आ गई। यानी अप्रैल में 100 मरीजों की जांच में 30 लोग संक्रमित मिल रहे थे, अब 18 ही। यह आंकड़ा सबसे ज्यादा राहत देने वाला है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश का रिकवरी रेट अब 84.3 प्रतिशत जा पहुंचा है, जो अप्रैल में 72 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है कि सभी के संयुक्त प्रयास से संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों में गिरावट देखी जा रही है। बस सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा। मास्क पहनना, 2 गज दूरी और हाथ नियमित धोते रहें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।

प्रदेश में 64,809 टेस्ट रोजाना तक पहुंचे
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 64,809 सैंपल की जांच हुई। जिनमें से 40 प्रतिशत आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। सरकार जल्द ही 5 और आरटी-पीसीआर लैब शुरू करने जा रही है। अगर पूरी क्षमता से जांच होगी तो 72 हजार टेस्ट तक रोजाना हो सकेंगे। वर्तमान में 76 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट हो चुके हैं।

दूसरा : लगातार दूसरे दिन 200 से कम जानें गईं

प्रदेश में मौतों के आंकड़े भी लगातार कम हो रहे हैं। 9 मई को 189 और 10 मई को 172 जानें गईं। एक समय 24 घंटे में 279 जानें तक गई थीं। अब सिर्फ कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। स्पष्ट है कि बीमार व्यक्ति सतर्कता बरतें।

दूसरी तरफ टीकाकरण ने भी पकड़ी रफ्तार
प्रदेश में एक तरफ मरीज कम मिलने शुरू हुए हैं तो दूसरी तरफ टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ रहा है। 18 से 44 आयुवर्ग के 69636 लोगों को सोमवार को टीका लगा। अब तक 1,79,505 लोगों को टीके लग चुके हैं। तो वहीं कुल 59.36 लाख लोगों को पहली डोज लग गई है। राज्य के पास सभी केटेगरी के टीके उपलब्ध हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो