scriptपटना में परिवार सहित फंसे हैं बिलासपुर के डॉ अभिराम शर्मा | doctor unable to come bilaspur due to corona lockup | Patrika News
बिलासपुर

पटना में परिवार सहित फंसे हैं बिलासपुर के डॉ अभिराम शर्मा

अपने साथी डॉक्टर को पटना से बिलासपुर लाने की पहल करें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

बिलासपुरMar 25, 2020 / 02:13 pm

RAJEEV DWIVEDI

facemask-and-goggles.jpg

बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और इस राष्ट्रीय जानलेवा आपदा को समाप्त करने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन के साथ ही बस, रेल और वायु सेवा पूरी तरह ठप कर दी गई है। इसके कारण बहुत से ऐसे लोग जो अपने घरों से किन्ही कारणों से दूसरे प्रदेशों अथवा शहरो में गए हुए थे।वे वहीं फंस कर रह गए हैं। बिलासपुर शहर के दयालबंद निवासी डॉ अभिराम शर्मा भी ऐसे ही लोगों में शुमार हो गए हैं। अपनी पत्नी के साथ तीर्थ यात्रा करने निकले डॉ अभिराम शर्मा प्रयागराज बनारस, अयोध्या,व बाबा धाम होते हुए पटना पहुंचे ही थे कि, पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन घोषित हो गया। पूर्व निर्धारित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार डॉ अभिराम शर्मा को कल पटना से निकलकर आज बिलासपुर पहुंचना था। लेकिन बिहार में भी 4 दिन पहले से चल रहे लॉक डाउन और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कर्फ्यू नुमा लॉक डाउन की घोषणा और ट्रेनों, बसों तथा हवाई सेवाओं पर लगी पाबंदी के कारण वे पटना में ही फंसे हुए हैं।(डॉक्टर अभिराम शर्मा का फोन94255-40804)पटना के होटलों में भी लॉक डाउन के कारण ग्राहकों के लिए 14 अप्रैल तक की लंबी अवधि के लिए रुकने की कोई व्यवस्था संभव नहीं हो रही। इसके चलते डॉ अभिराम शर्मा किसी तरह अपने एक पूर्व परिचित के यहां परिवार सहित रुके हुए हैं। और अबउनकी यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे वहां से बिलासपुर वापस कैसे पहुंचें। कल प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शुरू हुआ कर्फ्यू नुमा लाख डाउन 14 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान श्री शर्मा को पटना से बिलासपुर आने का कोई दूसरा साधन या उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह उन्हें इस समस्या से निजात दिलाए।कायदे से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिलासपुर व प्रदेश के पदाधिकारियों को डॉ अभिराम शर्मा के इस मामले को शासन तक पहुंचाकर उन्हें पटना से बिलासपुर लाने की कोई व्यवस्था कराने की पहल करनी चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो