scriptसुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का कहर: अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, चलेगी धूल भरी आंधी | Super Cyclone 'Amfan' Heavy rain may occur in 24 hour chhattisgarh | Patrika News
महासमुंद

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का कहर: अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, चलेगी धूल भरी आंधी

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश भी हो सकती है।

महासमुंदMay 20, 2020 / 08:28 am

Bhawna Chaudhary

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' का कहर: अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, चलेगी धूल भरी आंधी

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का कहर: अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, चलेगी धूल भरी आंधी

महासमुंद. बंगाल की खाड़ी से आए सुपर साइक्लोन स्ट्रोम अम्फान तूफान का असर महासमुंद में भी देखने को। मिला मंगलवार की शाम होते ही तेज हवा चलने लगी हो काले घने बादल आ गए। भारी बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने पहले अलर्ट कर दिया था।

अम्फान जो की पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में पारादीप से 480 किलोमीटर दूर दीघा से दक्षिण दक्षिण पश्चिम दिशा में 630 किलोमीटर दूर और खेपुपारा बांग्लादेश की ओर रुख कर चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में नमी की मात्रा कम होने और चक्रीय चक्रवाती तूफान के दूर चले जाने के कारण आ रही नमी की कमी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो