script21 हजार की एक्टिवा की लालच में खाते से गायब हो गए डेढ़ लाख रुपए, हाथ मलता रह गया युवक | 1.5 lakh rupees disappeared from the account of Activa's greed | Patrika News
इंदौर

21 हजार की एक्टिवा की लालच में खाते से गायब हो गए डेढ़ लाख रुपए, हाथ मलता रह गया युवक

ओएलएक्स : ठग ने खुद को बताया सीआईएसएफ का जवान

इंदौरJul 31, 2019 / 12:59 pm

रीना शर्मा

indore

21 हजार की एक्टिवा की लालच में खाते से गायब हो गए डेढ़ लाख रुपए, हाथ मलता रह गया युवक

इंदौर. ओएलएक्स पर एक्टिवा बेचने के नाम पर एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठग ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर युवक को अपना वाहन सस्ते दाम में बेचने का लालच दिया। फिर बहाने से पेटीएम पर रुपए जमा करवा लिए। कुछ ही देर में युवक के खाते से सवा लाख से अधिक राशि निकल गई। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

must read : यूट्यूब से ली ट्रेनिंग और 200-200 रुपए में 5000 मोबाइल के बदल दिए IMEI

टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक फरियादी हिमांशु मिश्रा 26 निवासी सांवेर रोड की शिकायत पर मोबाइल नंबर के खिलाफ सोमवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीडि़त ने कुछ समय पूर्व ओएलएक्स पर 23 हजार कीमत की एक्टिवा देखी। बेचने वाले के नंबर पर उन्होंने फोन किया।

must read : इंदौर में गणेश विसर्जन पंडाल में कराने की प्लानिंग

वह खुद को सीआईएसएफ का जवान बताने लगा। उसने खुद की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगेज चेकिंग में होना बताई। इसके बाद ठग ने उन्हें गाड़ी की फोटो भेजी। पसंद आने पर कॉल करने की बात कही। 21 हजार में डील तय हुई। तब ठग ने उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और कहा की आप एयरपोर्ट के अंदर नहीं आ सकते। इसलिए सेंट्रल स्कूल के समीप आ जाएं।

must read : बल्लाकांड के बाद थे गायब, फिर जमीन पर आए आकाश

इस दौरान ठग ने उनसे गाड़ी के कागज तैयार कराने के लिए तीन हजार से अधिक राशि पेटीएम पर बुलवाई। फिर कहा आर्मी कैंंप में तीन गेट हैं। पहला गेट पार करने के बाद दूसरा गेट आएगा। वहां से उसे वाहन लेकर पहुंचने में दस मिनट लगेंगे। पीडि़त को फिर फोन पर फार्म 29 और 30 भरने के लिए दो हजार जमा करवाए। इस दौरान ठग ने नई चाल चली कहा कि वाहन खरीदने के लिए जो बचा पैसा है वो भी ट्रांसफर कर दो।

must read : निगम में थंब मशीन खराब, हाजरी के लिए कर्मचारी परेशान

गाड़ी एक घंटा चेक कर लेना पसंद नहीं आई तो रुपए वापस हो जाएंगे। यह सुन उन्होंने बाकी का पेमेंट भी भेज दिया। इसके बाद भी ठग नहीं माना वह खाते में अमाउंट पेंडिंग होने की बात कह पीडि़त से रुपए सेंड करवाता रहा। लगभग एक लाख चालीस हजार रुपए पेटीएम पर भेजने के बाद भी उन तक ठग द्वारा भेजा गया वाहन नहीं मिला। जब उन्हें ठग की हरकत पर संदेह हुआ तब तक देरी हो चुकी थी।

Home / Indore / 21 हजार की एक्टिवा की लालच में खाते से गायब हो गए डेढ़ लाख रुपए, हाथ मलता रह गया युवक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो