scriptWorld AIDS Day 2021: कोरोना के बीच चिंता की बात, 11 महीने में मिले 333 HIV पॉजिटिव मरीज | 333 HIV positive patients found in 11 months | Patrika News
इंदौर

World AIDS Day 2021: कोरोना के बीच चिंता की बात, 11 महीने में मिले 333 HIV पॉजिटिव मरीज

डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे इंदौर में एचआइवी संक्रमण के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं….

इंदौरDec 01, 2021 / 02:47 pm

Ashtha Awasthi

hiv.jpg

World AIDS Day 2021

इंदौर। कोरोना और डेंगू के प्रकोप से जूझ रहे इंदौर में एचआइवी संक्रमण के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। 11 महीने में 1,05,504 लोगों की जांच 333 लोग एचआइवी पॉजिटिव निकले। चिंता की बात यह है कि 55,171 लोगों की सामान्य जांच की गई थी, जिनमें 311 संक्रमित मिले। वहीं 50,311 गर्भवतियों की जांच में हुई है।

एमवायएच हॉस्पिटल के एआरटी सेंटर में इस साल अब तक 495 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अधिक जांच के बाद संक्रमण दर में केवल 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। आज विश्व एड्स दिवस है। इस वर्ष इसकी थीम ‘असमानताओं को समाप्त करें, एड्स को खत्म करें, महामारी को समाप्त करें हैं।

प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी होने की वजह से इंदौर में बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान भी यहां से व्यापारिक रूप से जुड़े हैं। ऐसे में संक्रमण के फैलाव की चिंता रहती हैं। एमवायएच के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. वीपी पांडे ने न बताया, 1994 में इंदौर में पहला मरीज मिला था तब भी यह माना जा रहा था कि इंदौर में प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले ज्यादा मरीज मिलेंगे। वर्तमान में स्थिति चिंताजनक है।

जांच के लिए सुविधाएं

– 73 शासकीय व अशासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में एचआइवी जांच की निःशुल्क सुविधा

– प्रत्येक गर्भवती की एचआइवी जांच अनिवार्य ।

– केंद्रीय व जिला जेल में सभी कैदियों की एचआइवी जांच जरूरी।

– रोकथाम के लिए जिले में तीन युगल मंगल केंद्र संचालित हैं।

– जिले के 73 कॉलेजों में रेड रिबन क्लब का संचालन।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85zi5s

Home / Indore / World AIDS Day 2021: कोरोना के बीच चिंता की बात, 11 महीने में मिले 333 HIV पॉजिटिव मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो