इंदौरPublished: Sep 27, 2022 05:08:33 pm
Shailendra Sharma
जूस पिलाकर बेहोश किया फिर आबरू लूटी..समाज में बदनामी का डर बताकर लगातार किया करता रहा गलत काम...
इंदौर. इंदौर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक भाई ने बहन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता का सौतेला भाई है जो बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता से कई बार रेप कर चुका है और जब वो प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने उसे पहले तो अबॉर्शन कराने की सलाह देने लगा। बेटी को जन्म दिया तो बेटी को मार डालो ऐसा कहता है। पीड़िता ने सौतेले भाई के सितमों की दास्तां पुलिस को बताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।